नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान की धमाकेदार पारी के बाद दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफों का पुल बांध रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान कोहली ने नाबाद 160 रन की पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 34वां शतक पूरा किया.
पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी भी कप्तान कोहली की बल्लेबाजी के दिवाने हैं. जावेद मियांदाद समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय कप्तान की तारीफ की है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी अब विराट की तारीफ की है. ‘स्विंग ऑफ सुल्तान’ के नाम के मशहूर वसीम अकरम ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि अगर विराट जैसा बल्लेबाज उनके सामने खेल रहा हो तो उन्हें भी गेंदबाजी करने में परेशानी होती.
इंडिया टुडे को दिये एक इंटरव्यू में वसीम अकरम ने कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक नये स्तर पर पहुंचाया है. अकरम ने कहा, ‘निश्चित तौर पर फिटनेस बहुत मायने रखती है. एक उम्र के बाद बल्लेबाज दक्ष हो जाता है और उसे अंदाजा हो जाता है कि किस तरह वह रन बना सकता है. मुझे लगता है कि कोहली को 2-3 साल पहले इसका अंदाजा हो गया था कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं और हालात के हिसाब से किस तरह के शॉट खेलने चाहिए.’
अकरम ने कहा, ‘कोहली को खेलते देखना खुशी देता है. अगर मैं भी युवा होता और विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करता तो मेरे लिए भी कठिनाई होती कि उनके लिए कहां गेंद फेंकूं. चाहे जिस तरह की पिच होती, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह (कोहली) एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन के बाद अब उनकी बारी है.’
आपको बता दें कि दुनिया की बड़ी टीमों के बल्लेबाजों को अकरम ने अपनी गेंदबाजी से परेशान किया है. दुनियाभर के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का लोहा मानते हैं. ऐसे में अकरम जैसे गेंदबाज का यह कहना कि कोहली के सामने गेंदबाजी करना आसान काम नहीं, अपने आप में बड़ी बात है.