नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावदे मियांदाद को अपना मुरीद बना लिया है. मियांदाद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली की नाबाद शतकीय पारी को बेहतरीन बताया.
पाक दिग्गज ने विराट कोहली को जीनियस क्रिकेटर बताया. उन्होंने कहा, विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं. एक टीवी को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा, कोहली तकनीकी रूप से काफी सक्षम खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत को हमेशा मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है. कोहली का यही कला उन्हें दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी साबित करता है.
इसे भी पढ़ें…
मियांदाद ने पीसीबी से कहा, बीसीसीआई से भीख मांगने की जरूरत नहीं
मियांदाद ने कहा, विराट कोहली मौके की नजाकत को समझते हैं और उसके अनुसार ही अपने को ढाल लेते हैं. मैदान पर कोहली गेंदबाज की कमजोरी और उसका मजबूत पक्ष को बहुत जल्द जान लेते हैं और उसी के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं.
कोहली लगातार रन बना सकता है और यही कारण है कि वो आज सचिन के बाद वनडे में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. जावेद मियांदाद ने कहा, कोहली का बल्लेबाजी स्टाइल काफी अच्छा है और इसलिए वो लगातार रन बनाते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…
द्रविड़ को बीसीसीआई ने दिया 2.4 करोड़, पांड्या-रहाणे पर भी हुई पैसों की बारिश
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने नाबाद 160 रन की पारी खेली और अपनी टीम को सीरीज में लगातार तीसरी जीत दिलायी. कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया. सीरीज में कोहली अब तक दो शतक जमा चुके हैं और दो बार नाबाद रहे हैं. पहले वनडे में भी कोहली ने (112) शतक जमाया था और दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 46 रन की पारी खेली थी.
इसे भी पढ़ें…