नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. जहां टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. हालांकि कोहली खेल की व्यस्तता के बीच सोशल मीडिया के लिए भी थोड़ा समय निकाल लेते हैं.
विराट कोहली का एक वीडियो मैसेज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को वीडियो के माध्यम से एक मैसेज भेजा है. कोहली ने उन्हें नये काम के लिए बधाई संदेश भेजा है. अब कोहली का यह वीडियो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.
अपने वीडियो मैसेज में कोहली ने डार को बधाई देते हुए कहा, हेलो, अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्टोरेंट खोला है और आपको मैं रेस्टोरेंट खोलने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. कोहली ने आगे कहा, मैं दुआ करता हूं कि आपने अंपायरिंग की दुनिया में जैसा नाम कमाया है उसी तरह आपका रेस्तरां खुब आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाये.
https://twitter.com/aiweiin/status/961118447848579072?ref_src=twsrc%5Etfw
मैंने, यह भी सुना है कि आपने इस रेस्तरां के जरिये डेफ बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं. रेस्तरां से जो भी कमाई होगी उसी से स्कूल की फंडिंग की जाएगी. मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं कि इससे आप जो भी हासिल करना चाहते हैं, उसमें आप सफल हों. विराट कोहली ने आगे कहा, मैं सभी लोगों से बोलूंगा कि डार भाई का रेस्तरां जरूर जाएं और एक बाद उनके खाने का टेस्ट करें.