चेन्नई : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जीत के लिए प्रचंड मानसिकता वाला कप्तान बताते हुए कहा कि उनकी सकारात्मक सोच का असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है. गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्राफी के शुरूआती मैच के इतर उन्होंने कहा कि कोहली इस खेल के महान कप्तानों की श्रेणी में हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ वह (कोहली) ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर परिस्थिति में जीत के लिए खेलेंगे. उनमें नकारात्मकता नाम की कोई चीज नहीं है. वह हमेशा जीत की बात करते हैं, स्थिति को बचाने की नहीं. यह अच्छा है क्योंकि खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या चाहिए.
यह टीम को एक अद्भुत गति देता है.” अश्विन ने कहा, ‘‘ पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर यह उनका पहला विदेशी दौरा है. मैं अश्वस्त हूं कि पिछले सभी बेहतरीन कप्तानों ने घरेलू मैदानों से छाप छोड़ना शुरू किया होगा. अच्छा होगा की हम उन्हें इसका श्रेय दें.”