Advertisement
विश्वकप में 11 बार पाकिस्तान को धूल चटा चुका है भारत
!! अरविंद मिश्रा !! नयी दिल्ली : विश्वकप में पाकिस्तान पर अपने विजय अभियान को बरकरार रखते हुए भारत ने मंगलवार को अंडर 19 विश्व कप में 203 रन से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत अब तक पाकिस्तान से विश्वकप में नहीं हारा है. यह पहला मौका नहीं है इससे पहले […]
!! अरविंद मिश्रा !!
नयी दिल्ली : विश्वकप में पाकिस्तान पर अपने विजय अभियान को बरकरार रखते हुए भारत ने मंगलवार को अंडर 19 विश्व कप में 203 रन से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत अब तक पाकिस्तान से विश्वकप में नहीं हारा है. यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी वर्ल्ड के कई मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दिया है.
1. 1992 World Cup: 4 March 1992, Sydney. India won by 43 runs
ऑस्ट्रेलिया में हुए 1992 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच में ही भिड़ंत हुई थी. सिडनी में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर की नाबाद 54 रन की पारी और अजय जडेजा की 46 रन की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर 7 विकेट पर 216 रन का स्कोर खड़ा किया था.
इस मामूली स्कोर का पीछा करते हुए आमिर सोहेल (62) और जावेद मियांदाद की चट्टानी (110 गेंद पर 40 रन) पारी ने भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाया और पूरी टीम 48 ओवर और एक गेंद पर 173 रन पर ढेर हो गयी. भारत ने इस मुकाबले को 43 रन से जीत लिया.
2. 1996 World Cup: 9 March 1996, Bangalore. India won by 39 runs
1996 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने थे. यह बड़ा मुकाबला था, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर.
भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाया था. भारत की शुरुआत अच्छी रही. सिद्धु ने उस मैच में 93 रन की धमाकेदार पारी खेली. उस मैच में अजय जडेजा ने सिर्फ 25 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने वकार यूनिस की गेंद पर जोरदार प्रहार किया था.
जवाब में शानदार शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की टीम मात्र 248 रन ही बना पायी और इस तरह भारत ने उस मैच को 39 रन से जीत लिया. आमिर सोहेल और सईद अनवर की शानदार शुरुआत के बाद भी पाकिस्तान मैच हार गया. हाल यह था कि रेगुलर गेंदबाज तो छोड़ दें सचिन तेंदुलकर और जडेजा जैसे पार्ट टाइम गेंदबाज को भी पाकिस्तानी नहीं खेल पाये.
3. 1999 World Cup: 8 June 1999, Manchester. India won by 47 runs
1999 का विश्वकप भारत और पाकिस्तान के बीच खास था. 8 जून को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने थी. इसी साल भारत और पाकिस्तान की सेनाएं कारगिल में आमने-सामने थी, जिसमें भारतीय सेना पाक सेना को हराकर कारगिल पर विजय पताका लहराया था.
दोनों ही देशों के बीच वैसे भी मैच एक समर की तरह होता है, लेकिन सीमा पर तनाव के बीच इस मैच के रोमांच की कल्पना की जा सकती है. दोनों देश किसी भी कीमत पर मैच जीतना चाहते थे.
मैनचेस्टार में दोनों टीमें ‘सुपर चार’ में आमने-सामने थी. कप्तान अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में सचिन (45), द्रविड ( 61) और अजहर (59) ने अच्छी पारी खेली थी.
जवाब में पाक टीम मात्र 45 ओवर और 3 गेंद पर 180 रन बनाकर ढेर हो गयी और भारत ने मुकाबला 47 रन से जीत लिया था. इस मैच में वेंकटेश प्रसाद ने पांच विकेट लिये था.
4. 2003 World Cup: 1 March 2003, Centurion. India won by 6 wickets
2003 का विश्वकप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. इस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में मुकाबला हुआ था. उस मैच में सचिन बनाम शोएब अख्तर के रूप में देखा जा रहा था. दोनों ही अपने टॉप फॉर्म में थे.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर की 101 रन की पारी के दम पर 7 विकेट पर 273 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में भारत ने सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार पारी और बाद में राहुल द्रविड (44) और युवराज सिंह (50) रन की अटूट जोड़ी के दम पर 45 ओवर और 4 गेंद पर 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया. इस तरह से पाकिस्तान एक बार फिर वर्ल्ड कप में हार गया था और भारत ने मुकाबला 6 विकेट से जीत कर विश्वकप में पाक के खिलाफ अपनी जीत का चौका लगाया.
5. 2007 World T20: 14 September 2007, Durban. India won by bowl out
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी-20 विश्वकप जीता था. इस साल भारत और पाक के बीच दो बार मुकाबला हुआ और दोनों ही बार पाक को हार का सामना करना पड़ा.
पहला मुकाबला 14 सितंबर को डरबन में खेला गया. पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. जिसमें दोनों ओपनर सहवाग (5) और गौतम गंभीर (0) सस्ते में आउट हो गये. लेकिन धौनी (33) और रोबिन उथप्पा (50) की पारी ने भारत की लाज बचायी और भारत ने 141 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में पाकिस्तान ने भारत को अच्छी टक्कर दी. मिसबाह ने 53 रन की पारी खेलकर भारत से मैच लगभग छीन ही लिया था, लेकिन अगरकर और श्रीसंत ने उन्हें रन आउट कर मैच का रूख बदल दिया. इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था, क्योंकि दोनों का स्कोर बराबर पर था. हालांकि बाद में बॉल आउट से भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया.
6. 2007 World T20: 24 September 2007, Johannesburg. India won by 5 runs
2007 टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला फाइनल में हुआ था. पहले मैच में मिली हार का बदला पाकिस्तान भारत से लेना चाहता था और भारत फाइनल हर हाल में जीतना चाहता था. दोनों टीमों के लिए यह मैच कम रण जैसा था.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गंभीर की धमाकेदार 75 रन की पारी के दम पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान 19 ओवर और 3 गेंद पर 151 रन बनाकर ढेर हो गयी और भारत टी-20 चैंपियन बन गया.
7. 2011 World Cup: 30 March 2011, Mohali. India won by 29 runs
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में 2011 में भारत दूसरी बार विश्वकप पर कब्जा किया था. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन (85) और सहवाग (38) की बेहतरीन पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 49 ओवर और पांच गेंद पर 231 रन बनाकर ढेर हो गयी. एक बार फिर पाकिस्तान को विश्वकप में भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
8. 2012 World T 20: 30 September 2012, Colombo. India won by 8 wickets
2012 टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में 30 सितंबर को मुकाबला हुआ था. उस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहले खेलते हुए 128 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने विराट कोहली की नाबाद 78 रन की पारी के दम पर 17 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया. एक बार फिर पाकिस्तान विश्वकप मुकाबले में भारत से हार चुका था.
9. 2014 World T20: 21 March 2014, Dhaka. India won by 7 wickets
2014 टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टीम ढाका में आपने-सामने थी. 21 मार्च को खेले गये इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में विराट कोहली की नाबाद 36 रन और सुरेश रैना की नाबाद 35 रन की पारी के दम पर भारत ने 18 ओवर और 3 गेंद में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया. पाकिस्तान का विश्वकप में भारत को हराने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.
10. 2015 World Cup, 15 February 2015, Adelaide. India won by 76 runs
2015 विश्वकप में 15 फरवरी को एडिलेड में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली की 107 रन की शतकीय पारी और सुरेश रैना की 74 रन की धमाकेदार पारी के दम पर 7 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में मात्र 224 रन बनाकर ढेर हो गयी और विश्वकप में भारत के हाथों रिकॉर्ड हार का सिलसिला कायम रखा. भारत ने इस मैच को 76 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.
11. 2016 World T 20 : 19 March 2016, Kolkata. India won by 6 wickets
2016 टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 मार्च को कोलकाता में आमने-सामने थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में भारत ने विराट कोहली की नाबाद 55 रन की पारी के दम पर 15 ओवर और पांच गेंद में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement