27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC टी-20 रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान, भारत नंबर तीन पर

माउंट मानगौनुई (न्यूजीलैंड) : पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां न्यूजीलैंड को 18 रन से हराकर आईसीसी टी20 रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और छह विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड […]

माउंट मानगौनुई (न्यूजीलैंड) : पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां न्यूजीलैंड को 18 रन से हराकर आईसीसी टी20 रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और छह विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 163 रन ही बना पायी. इस तरह से पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.

यही नहीं पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड को हटाकर पहला स्थान भी हासिल कर लिया. उसके अब 126 रेटिंग अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड 123 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया. भारत 121 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तान अगर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाया तो इसका श्रेय फखर जमां (46) और कप्तान सरफराज अहमद (29) के अलावा उमर अमीन (21) और हरीश सोहेल (नाबाद 20) की तेज तर्रार पारियों को जाता है. न्यूजीलैंड के लिये मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिये.
न्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गुप्टिल ने 59 रन की पारी खेली. रोस टेलर ने 25 रन बनाये जबकि सैंटनर 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें