12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना ने 49 गेंद में जड़ा सेंचुरी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 के इतिहास की खेली सबसे बड़ी पारी

कोलकाता : भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है. रैना ने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ दिया है. 27 और 28 जनवरी को मौजूदा आइपीएल सत्र के लिए बोली भी लगनी है. उससे पहले रैना ने आतिशी पारी खेलकर अपनी […]

कोलकाता : भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है. रैना ने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ दिया है. 27 और 28 जनवरी को मौजूदा आइपीएल सत्र के लिए बोली भी लगनी है. उससे पहले रैना ने आतिशी पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
बंगाल के खिलाफ खेलते हुए रैना ने नाबाद 126 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रैना ने मात्र 59 गेंद खर्च किये और 13 चौके और 7 छक्‍के जड़े. रैना की आतिशी पारी को इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने मात्र 49 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. रैना से पहले उन्मुक्त ने 2013 में 125 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा रैना ने टी20 में 7000 रन भी पूरे किये. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 7068 रन बनाये हैं जबकि अपना 265वां मैच खेल रहे रैना के नाम पर अब 7053 रन दर्ज हो गये हैं. खेल के इस छोटे प्रारूप में अपना चौथा शतक लगाकर कोहली और रोहित शर्मा के भारतीय रिकार्ड की बराबरी करने वाले रैना केवल एक रन से मुरली विजय (127) के स्कोर की बराबरी करने से चूक गये. विजय के नाम एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का भारतीय रिकार्ड है.
* 75 रन से हारा बंगाल
रैना और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी सुपरलीग ग्रुप बी के मैच में आज यहां बंगाल को 75 रन से करारी शिकस्त दी. रैना ने 59 गेंद की पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाये और इस दौरानकप्तान रैना की इस करिश्माई पारी और अक्षदीप नाथ (80) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 163 रन की साझेदारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने शुरुआती झटकों से उबरकर तीन विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अक्षदीप ने अपनी पारी में 43 गेंदें खेली तथा सात चौके और चार छक्के लगाये.
बंगाल की टीम इसके जवाब में 16.1 ओवर में 160 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 57 रन बनाये जबकि सुदीप चटर्जी ने 36 रन का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 26 रन देकर चार और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें