इंदौर : भारत और श्रीलंका की टीमें जब शुक्रवार 22 दिसंबर को यहां होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी, तो यह टक्कर मध्यप्रदेश में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले के रुप में क्रिकेट की तारीख में दर्ज हो जायेगी. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) का करीब 27,300 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है.
मेजबान टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी पांच एक दिवसीय मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की है. बीस बरस के लम्बे अंतराल के बाद इंदौर पहुंची श्रीलंका टीम होलकर स्टेडियम पर पहली बार उतरेगी. यह टीम पिछली बार वर्ष 1997 में भारत के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेलने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी पहुंची थी.