मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने क्रिकेट को पूरी तरह बदल कर रख दिया. आईपीएल खेल चुके खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट को भी वनडे या टी-20 की तरह खेलते नजर आते हैं. आईपीएल के क्रेजका पता इसी बात से चलता है कि अब आईसीसी आईपीएल के दौरान अंतरराष्ट्रीय ऋंखलाओं पर ब्रेक लगाने की तैयारी में है. 7 और 8 दिसंबर को हुई आईसीसी की बैठक में इस बात के संकेत मिले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे और कमाऊ क्रिकेट आयोजनों में से एक आईपीएल के दौरान अब द्विपक्षीय सीरीजों के आयोजन पर रोक लग सकती है.
खबर है कि 2019 के बाद होने वाले आईपीएल आयोजनों के दौरान अप्रैल और मई में दुनिया भर के देशों के द्विपक्षीय सीरीज न खेलने पर सहमति बन सकती है. सिंगावुर में हुई आईसीसी की बैठक में सभी बोर्ड के चीफ एग्जिक्युटिव्स की इस मीटिंग में हर सदस्य बोर्ड ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम पेश किया. वहीं, बीसीसीआई ने भी अपना बदला हुआ टूर प्रोग्राम आईसीसी से साझा किया. इस दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल के वक्त सभी देशों के द्विपक्षीय सीरीज से मुक्त रहने का प्रस्ताव रखा. यही नहीं सभी देशों के क्रिकेटरों को खेलने का अवसर देने का प्रस्ताव भी रखा है.
अखबार ने लिखा है कि अब तक इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ही दो महीने के लिए द्विपक्षीय सीरीज आयोजित न करने के प्रस्ताव पर असहमति जतायी है. बीसीसीआई का मानना है कि जल्दी ही उसे भी इसके लिए राजी कर लिया जायेगा. इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट का सीजन जून में शुरू होता है, ऐसे में बीसीसीआई को भरोसा है कि अप्रैल-मई के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज के लिए खुद को फ्री करने पर तैयार हो जायेगा. 2019 वर्ल्ड कप के बाद के आयोजनों एवं राइट्स को लेकर सोमवार को नयी दिल्ली में होने वाली बीसीसीआई की स्पेशल जनरल बॉडी में चर्चा की जायेगी.