नयी दिल्ली : बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी शीर्ष 10 स्पोर्ट्स बिजनेस एक्सीक्यूटिव आफ द ईयर में शामिल हैं जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए अरब डालर राशि के आईपीएल करार की बदौलत इसमें जगह मिली. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट स्पोर्टबिजनेस डाट काम पोर्टल द्वारा कराये गये मत के अनुसार जौहरी इस […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी शीर्ष 10 स्पोर्ट्स बिजनेस एक्सीक्यूटिव आफ द ईयर में शामिल हैं जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के लिए अरब डालर राशि के आईपीएल करार की बदौलत इसमें जगह मिली.
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट स्पोर्टबिजनेस डाट काम पोर्टल द्वारा कराये गये मत के अनुसार जौहरी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. स्टार ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई से 2.55 अरब डालर का करार किया था. जौहरी 34 करोड़ डालर के आईपीएल टाइटल प्रायोजन दिलाने में भी अहम रहे.
इस सूची में अन्य भारतीय इपशिता दासगुप्ता (स्टार इंडिया की स्ट्रेटजी एवं इन्क्यूबेशन अध्यक्ष) भी शामिल हैं जो प्रो कबड्डी लीग की लोकप्रियता बढाने में अहम भूमिका निभाने के लिए दूसरे स्थान पर हैं. शीर्ष स्थान पर डब्ल्यूएमई-आईएमजी के सहअध्यक्ष लोरिस फ्रांसिनी काबिज हैं.