27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने उठाया कम सैलरी का मुद्दा, बीसीसीआई से मांगा कमाई का बड़ा हिस्सा !

नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने एक बड़ी मांग रख दी है. व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर आवाज उठा चुके कोहली ने इस बार बोर्ड के सामने खिलाडियों की सैलरी का मुद्दा उठाया है. […]

नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने एक बड़ी मांग रख दी है. व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर आवाज उठा चुके कोहली ने इस बार बोर्ड के सामने खिलाडियों की सैलरी का मुद्दा उठाया है.

कोहली ने मांग की है कि कमाई में खिलाडियों को अधिक हिस्‍सा मिलना चाहिए. कोहली ने ऐसे समय में यह मांग रखी है जब बोर्ड की 11 दिसंबर को विशेष एसजीएम होने वाली है. मालूम हो इस समय टीम इंडिया के टॉप खिलाडियों को सलाना करीब 20 करोड़ रुपये मिलते हैं. मालूम हो खिलाडियों का कॉन्‍ट्रेक्‍ट 30 सितंबर को ही समाप्‍त हो गया है.

वैसे में कोहली की मांग को एसजीएम की बैठक में मुद्दा बनाया जा सकता है. गौरतलब हो कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए खिलाडियों को समय नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था. कोहली से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जब पूछा गया कि क्या उन्होंने उछालभरी पिचों की मांग की थी, कोहली ने कहा, हां क्योंकि इस श्रृंखला के खत्म होने के दो दिन बाद हमें दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है. हमारे पास उस दौरे पर मिलने वाले हालात में खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था.

उन्होंने कहा, हमें एक महीने का ब्रेक मिलता तो हम बेहतर तैयारी कर सकते थे लेकिन अब जो स्थिति है, उसी में तैयारी करनी होगी. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे 24 दिसंबर को खेलेगी जबकि 27 दिसंबर को उसे दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है. कोहली ने कहा कि बड़ी श्रृंखला के लिये टीम को अलग तरीके से तैयारी करनी होती है लिहाजा दो श्रृंखलाओं के बीच ब्रेक होना चाहिये.

उन्होंने कहा, भविष्य में हमें इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि हम विदेश दौरे पर टीम का आकलन करने लगते हैं लेकिन यह नहीं देखते कि तैयारी के लिये कितना समय हमें मिला. भारतीय कप्तान ने कहा, टेस्ट मैचों के बाद नतीजे आने पर लोग खिलाडियों के बारे में आकलन करने लगते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिये. यह भी देखना चाहिये कि हम जैसी तैयारी करना चाहते थे, हमें उसका मौका मिला या नहीं. हमें लगा कि आने वाली चुनौतियों का सामना करने की तैयारी के लिये यही मौका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें