नागपुर : राष्ट्रीय चयनकर्ता सोमवार को जब यहां भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेंगे तो कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ शृंखला के दूसरे हिस्से से आराम दिया जायेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका में होनेवाली टेस्ट शृंखला के लिए यार्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अतिरिक्त गेंदबाज के स्थान के लिए दावा पेश करेंगे.
राष्ट्रीय चयन समिति सोमवार को चार अलग-अलग टीमों की घोषणा करेगी. इसमें से एक टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए होगी, जबकि इसके बाद होनेवाली एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के लिए भी टीम चुनी जायेगी. हालांकि, सभी की नजरें दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट शृंखला की टीम पर टिकी होंगी. आइपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे कोहली को दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ होनेवाली सीमित ओवरों की शृंखला (तीन वनडे और तीन टी20) से आराम दिया जायेगा और इस दौरान रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा अगर कोहली दो दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ नयी दिल्ली में होनेवाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहने का फैसला करते हैं तो अजिंक्य रहाणे उस मैच में टीम की अगुवाई करेंगे.
हालांकि सोमवार को चयन समिति की बैठक के दौरान सभी की नजरें दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम पर होगी. विदेशों में किसी शीर्ष टीम के खिलाफ कोहली की टीम की यह पहली बड़ी परीक्षा होगी. उम्मीद की जा रही है कि भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 17 सदस्यीय टीम के साथ जायेगा और मुख्य फैसला यह होगा कि भारत चार मुख्य तेज गेंदबाजों और तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ जाये या फिर पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ.
सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निश्चित तौर पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज के स्थान के दावेदार होंगे, जबकि भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा का चुना जाना लगभग तय है. एमएसके प्रसाद की अगुवाईवाली चयन समिति हालांकि कुछ अलग करना चाहती है तो दिल्ली के नवदीप सैनी छिपा रूस्तम साबित हो सकते हैं. हालांकि, आलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या की मौजूदगी से वह पांचवें तेज गेंदबाज का स्थान लेंगे और ऐसे में भारत रविचंद्रन अश्विन तथा रविंद्र जडेजा के अलावा अतिरिक्त स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल को चुना जा सकता है जो कलाई के स्पिनर हैं.
सात बल्लेबाजों का चयन हालांकि लगभग तय है जिसमें तीन सलामी बल्लेबाज और चार मध्यक्रम के बल्लेबाज शामिल हैं. तीन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय होंगे, जबकि मध्यक्रम में कप्तान कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को जगह मिलना लगभग तय है. ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे, जबकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की शृंखला के लिए अधिक हैरानी भरे फैसलों की उम्मीद नहीं है. मनीष पांडे और श्रेयष अय्यर की टीम में वापसी की उम्मीद है, जबकि मोहम्मद सिराज को टी20 टीम में जगह मिल सकती है. भविष्य पर नजर रखते हुए बासिल थंपी और वाशिंगटन सुंदर को भी आजमाया जा सकता है. चयन समिति की बैठक भारत और श्रीलंका के बीच यहां चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद होगी.