नागपुर : कप्तान विराट कोहली के रिकाॅर्ड दोहरे शतक और रोहित शर्मा के नाबाद शतक से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 405 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 21 रन करके मैच पर शिकंजा कस दिया.
कोहली ने कप्तान के रूप में पांचवां दोहरा शतक जड़ते हुए 267 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 213 रन की पारी खेली. उन्होंने इसके अलावा एक साल से भी अधिक समय बाद पहला टेस्ट खेल रहे रोहित (160 गेंद में नाबाद 102, आठ चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी भी जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 610 रन बनाकर घोषित की. कोहली ने चेतेश्वर पुजारा (143) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 183 रन जोड़े. इन तीनों के अलावा शनिवार को सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (128) ने भी शतक जड़ा था. यह तीसरा मौका है जब भारत के चार बल्लेबाजों ने पारी में शतक जडा है. कोहली ने इसके साथ ही कप्तान के रूप में पांच दोहरे शतक के वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकाॅर्ड की बराबरी की.
कोहली ने 130 गेंद पर 10 चौकों की मदद से अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया और कप्तान के रूप में 12वां शतक जड़ते हुए सुनील गावस्कर के 11 शतक को पीछे छोड़कर भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़नेवाले कप्तान बने. श्रीलंका की तरफ से दिलरवान परेरा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाये, लेकिन इसके लिए उन्होंने 202 रन लुटाये. रंगना हेराथ (81 रन पर एक विकेट), लाहिरु गमागे (97 रन पर एक विकेट) और दासुन शनाका (103 रन पर एक विकेट) को एक-एक विकेट मिला.
दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम ने दूसरी ही गेंद पर सदीरा समरविक्रम (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने इशांत शर्मा (15 रन पर एक विकेट) की अंदर की ओर आती गेंद को छोड़ने का फैसला किया और अपना आॅफ स्टंप गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करणारत्ने (नाबाद 11) और लाहिरु थिरिमाने (नाबाद 09) ने हालांकि इसके बाद श्रीलंका को बाकी बचे 8.4 ओवर में और झटके नहीं लगने दिये. श्रीलंका को पारी की हार टालने के लिए अब भी 384 रन की दरकार है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 312 रन से की. श्रीलंका के गेंदबाजों को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर जूझना पड़ा और वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे. शनिवार को टीम के एक तेज गेंदबाज शनाका ने पिच से मदद नहीं मिलने के कारण गेंद से छेड़छाड़ भी की थी जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया. श्रीलंका के लिए रविवारको गेंदबाजी की शुरुआत सुरंगा लकमल और लाहिरु गमागे ने की और इन्होंने क्षेत्ररक्षकों को डीप स्क्वायर लेग, डीप फाइन लेग और डीप एक्सट्रा कवर पर रखा जिससे जाहिर था कि वे बाउंड्री नहीं गंवाना चाहते थे, लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से स्ट्राइक रोटेट करने में मदद मिली. पुजारा ने पूरी एकाग्रता से बल्लेबाजी की, जबकि कोहली भी शानदार लय में दिखे. कोहली ने लकमल की गेंद पर मिडविकेट क्षेत्र पर कई चौके जड़े.
कोहली ने लकमल की गेंद को डीप मिडविकेट पर एक रन के लिए खेलकर शतक पूरा किया और कप्तान के रूप में एक साल में सर्वाधिक 10 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का रिकाॅर्ड बनाया. कोहली ने आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा जिन्होंने नौ-नौ शतक जड़े थे. पोंटिंग ने 2005 और 2006 में लगातार दो साल यह कारनामा किया, जबकि स्मिथ ने 2005 में यह उपलब्धि हासिल की थी. दासुन शनाका ने हालांकि लंच से 10 मिनट पहले यार्कर पर पुजारा को बोल्ड करके श्रीलंका को थोड़ी राहत दिलायी. पुजारा ने 362 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जड़े.
भारत ने दूसरे सत्र में एकमात्र विकेट अजिंक्य रहाणे (02) का गंवाया जो मौजूदा शृंखला की लगातार तीसरी पारी में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे. रहाणे ने परेरा की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में प्वाइंट पर दिमुथ करणारत्ने को आसान कैच थमाया. कोहली और रोहित ने इसके बाद चाय तक श्रीलंका के गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा. रोहित ने इस बीच लाहिरु गमागे की गेंद पर एक रन के साथ 98 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. चाय के बाद कोहली ने परेरा पर दूसरे छक्के के साथ अपना स्कोर 190 रन के पार पहुंचाया और फिर इसी आफ स्पिनर के अगले ओवर में एक रन के साथ 259 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. कोहली ने परेरा के अगले ओवर में रिवर्स स्वीप से चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आॅन पर करुणारत्ने को कैच दे बैठे. परेरा ने इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (05) को बोल्ड करके पारी का तीसरा विकेट हासिल किया. रोहित ने जब शनाका की गेंद पर तीन रन के साथ 160 गेंद में शतक पूरा किया तो भारत ने पारी घोषित कर दी. ऋद्धिमान साहा एक रन बनाकर नाबाद रहे.