28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने कहा, ब्रांड चाहे कितना भी बड़ा हो, विश्वास नहीं तो मैं सपोर्ट नहीं करूंगा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर कहा है कि वे उसी ब्रांड का समर्थन करेंगे, जिसमें वे खुद भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रांड चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, अगर आप उसपर खुद भरोसा नहीं करते उसका इस्तेमाल नहीं करते, तो फिर दूसरे को […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर कहा है कि वे उसी ब्रांड का समर्थन करेंगे, जिसमें वे खुद भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रांड चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, अगर आप उसपर खुद भरोसा नहीं करते उसका इस्तेमाल नहीं करते, तो फिर दूसरे को कैसे उसे इस्तेमाल करने के लिए कह सकते हैं. विराट कोहली ने यह बात इकोनॉमिक्स टाइम्स के साथ बातचीत में कही.

कोहली ने युवाओं से कहा- आउटडोर खेल खेलो, सोशल मीडिया से रहो दूर

गौरतलब है कि इसी वर्ष विराट कोहली का पेप्सिको कंपनी के साथ करार खत्म हुआ जिसे उन्होंने रिन्यू नहीं कराया है. उनका कहना है कि जब मैं खुद ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल स्वास्थ्य कारणों से नहीं करता तो दूसरे को क्यों कहूं इस्तेमाल के लिए. कोहली ने एक शराब बनाने वाली कंपनी के साथ भी नाता तोड़ लिया है, कोहली ने कहा कि मैं शराब नहीं पीता एनर्जी ड्रिंक पीता हूं, तो किसी को क्यों सलाह दूं ऐसा करने का.
गौरतलब है कि विराट कोहली विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. कोहली का जर्मनी की कंपनी ‘प्यूमा’ के साथ भी करार है. कोहली लगभग 17 ब्रांड के एंबेसेडर हैं, जिनमें अॅाडी, एमआरएफ, टिस्साट, शियोनी, प्यूमा, बूस्ट और कॉलगेट जैसी कंपनियां शामिल हैं.
कोहली का कहना है कि मैं भविष्य में वैसी ही कंपनी के लिए प्रचार करूंगा या उनके साथ रहूंगा जो विश्वसनीय हों और जिनपर मेरा विश्वास होगा. कल ही कोहली ने अपनी One8 कंपनी को प्यूमा के सहयोग से लॉन्च किया है. जिसमें फुटवियर और कपड़े और एसेसरीज शामिल है. उन्होंने कहा कि यह ब्रांड मेरे दिल के करीब है और मैं इसे आगे लेकर जाऊंगा. One8 के प्रोडक्ट प्यूमा के स्टोर और आनलाइन भी उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें