11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह से लबरेज विराट सेना अब श्रीलंका को रौंदने की तैयारी में, पहला टेस्ट कोलकाता में 16 से

कोलकाता : न्यूजीलैंड को एकदिवसीय और टी20 सीरीज में 2-1, 2-1 से शिकस्त देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मेंबर पूरे उत्साह में हैं. अब उनका अगला मुकाबला श्रीलंका की टीम से होने वाला है. 16 नवंबर से दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी, पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना […]

कोलकाता : न्यूजीलैंड को एकदिवसीय और टी20 सीरीज में 2-1, 2-1 से शिकस्त देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मेंबर पूरे उत्साह में हैं. अब उनका अगला मुकाबला श्रीलंका की टीम से होने वाला है. 16 नवंबर से दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी, पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है और श्रीलंकाई टीम कल ही यहां पहुंच गयी है.

… जब धौनी ने ‘झक मारके…’ गाने पर लगाया ठुमका, साक्षी हुई लोटपोट, देखें वीडियो

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हमेशा जबरदस्त होता है. श्रीलंका की टीम के साथ भारत तीन टेस्ट, तीन ओडीआई और तीन टी20 मैच खेलेगा. कोलकाता के इडेन गार्डेंन में ओपनिंग मैच खेला जाना है. विराट कोहली की टीम अभी पूरे उत्साह और रिद्धम में है. उनका यह प्रयास होगा वे इस रिद्धम को बनाये रखें और न्यूजीलैंड की तरह श्रीलंका को भी क्रिकेट के तीनों फार्मेट में पटखनी दें. भारतीय टीम की कोशिश तो व्हाइटवॉश की होगी, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है.
पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा. दूसरा मैच नागपुर में 24 से शुरू होगा और तीसरा और अंतिम मैच दिल्ली में दो दिसंबर से खेला जायेगा. पहला एकदिवसीय मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में दूसरा 13 दिसंबर को मोहाली में और तीसरा 17 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जायेगा. टी20 सीरीज की शुरुआत 20 दिसंबर को कटक से होगी, दूसरा मैच 22 दिसंबर को इंदौर में और तीसरा मैच 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें