11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू होगी भारत- न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज, क्या अबतक अविजित रहे कीवियों को टीम इंडिया करेगी परास्त?

नयी दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज शुरू हो रहा है. पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा. इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत की यह कोशिश होगी कि वह एकदिवसीय मैच के प्रदर्शन को इस सीरीज में भी बनाये रखे. भारत ने न्यूजीलैंड […]


नयी दिल्ली :
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज शुरू हो रहा है. पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा. इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत की यह कोशिश होगी कि वह एकदिवसीय मैच के प्रदर्शन को इस सीरीज में भी बनाये रखे. भारत ने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया है.

आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, तेंदुलकर को पछाड़ा

तीन मैचों के टी20 सीरीज में पहला मैच आज एक नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में, दूसरा मैच चार नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में और तीसरा मैच सात नवंबर को तिरूअनंतरपुरम में खेला जायेगा. मैच शाम सात बजे से खेला जायेगा.
अबतक के रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो वर्ष 2007 से 20016 तक भारत ने न्यूजीलैंड के साथ कुल पांच मैच खेले हैं और पांचों में विजेता न्यूजीलैंड ही रहा है.

एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया है. इस लिहाज से टी20 मैचों में न्यूजीलैंड क पलड़ा भारी दिखता है. भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों दो मैच भारत में गंवाये हैं जिसमें से एक 15 मार्च 2016 में नागपुर में खेला गया था, वहीं दूसरा मैच चेन्नई में 11 सितंबर 2012 को खेला गया था.

‘कनपुरिया बकैती’ पर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट, तो यूपी पुलिस ने दिया ऐसा जवाब

भारत ने तीन मैच विदेशी धरती पर भी न्यूजीलैंड के हाथों गंवाये हैं, जिसमें एक 27 फरवरी 2009 को, दूसरा 25 फरवरी 2009 और तीसरा मैच 16 सितंबर 2007 को खेला गया था. यह तो बात हुई रिकॉर्ड की, लेकिन वर्तमान में टीम इंडिया जिस तरह का खेल दिखा रही है, कहना ना होगा कि न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए. विराट सेना जिस तरह से फॉर्म में है, किसी के लिए भी उन्हें परास्त करना आसान नहीं होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel