नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद के एक प्रस्ताव के अनुसार अगले सत्र में वापसी को तैयार दागी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को पिछले दो साल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस की ओर से खेलने वाले खिलाडियों को रिटेन करने की स्वीकृति दी जा सकती है.
अगले महीने होने वाली कार्यशाला में अगर फ्रेंचाइजियां इस पर राजी होती हैं तो इससे महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपरकिंग्स में वापसी का रास्ता साफ हो सकता है. आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य ने बैठक के बाद कहा, हम कम से कम तीन खिलाडियों को रिटेन करने का प्रस्ताव रखने वाले हैं- एक भारतीय और दो विदेशी. पिछले दो साल पुणे और गुजरात की ओर से खेलने वाले खिलाडियों को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स द्वारा रिटेन किया जा सकता है.

