10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग के मामले में इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने की धमकी….

कराची : स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच साल के प्रतिबंध की सजा पाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ के वकील ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की खेल पंचाट ने हाल ही में इस्लामाबाद टीम के सलामी बल्लेबाज खालिद और शारजील खान को पीएसएल […]

कराची : स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच साल के प्रतिबंध की सजा पाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ के वकील ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की खेल पंचाट ने हाल ही में इस्लामाबाद टीम के सलामी बल्लेबाज खालिद और शारजील खान को पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था.

कुलदीप की हैट्रिक पर सचिन-सौरव ने दी बधाई

स्विंग के साथ अब मेरे पास रफ्तार भी है : भुवनेश्वर

खालिद के वकील बद्र आलम ने जियो सुपर चैनल को दिये साक्षात्कार में दावा किया, जून के तीसरे सप्ताह में खालिद के पास किसी प्राइवेट नंबर से फोन और कुछ मैसेज आये थे और फोन करने वाले ने कहा कि अगर वह स्पॉट फिक्सिंग में कोई बाधा उत्पन्न करेंगे तो खुद को कराची में अपने वालेदान के कब्र के बीच में पायेंगे. उन्होंने कहा कि खालिद ने उन्हें ये बात पहले ही बताई थी लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जब तक इसकी सुनवाई चल रही थी तब तक वे इसके बारे में बात नहीं करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें