7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी पद्म भूषण के हकदार : शुक्ला

नयी दिल्ली : आईपीएल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को पद्मभूषण देने के भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह से योग्यता रखते हैं तथा भारतीय क्रिकेट को उनका योगदान अतुलनीय है. बीसीसीआई द्वारा […]

नयी दिल्ली : आईपीएल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को पद्मभूषण देने के भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह से योग्यता रखते हैं तथा भारतीय क्रिकेट को उनका योगदान अतुलनीय है.

बीसीसीआई द्वारा धौनी को पद्मभूषण देने की सिफारिश करने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, धौनी यह सम्मान पाने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अतुलनीय योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि धौनी ने एक क्रिकेटर के रुप में और एक कप्तान के रुप में भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. उनके नाम तमाम रिकार्ड हैं. अभी तक उनके भीतर बहुत क्रिकेट बचा है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रमुख शुक्ला ने कहा कि यदि धौनी को पद्मभूषण मिलता है तो यह उनकी योग्यता के पूरी तरह अनुरुप है. बीसीसीआई ने धौनी को देश के तीसरे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गत दिनों पुष्टि की थी कि बोर्ड ने इस वर्ष पद्म पुरस्कारों के लिए केवल एक नाम भेजा है जो महेंन्द्र सिंह धौनी हैं. धौनी भारत के इकलौते खिलाड़ी है जिनकी कप्तानी में टीम ने दो विश्व कप जीते हैं जिसमें 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें