24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी ने पाकिस्तान में क्रिकेट की चमत्कारी वापसी से किया इनकार

दुबई : लाहौर में इंडिपेडेंस कप में विश्व एकादश टीम की सफल मेजबानी से संतुष्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी किसी चमत्कारिक तरीके से नहीं हो सकती. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने एक वीडियो संदेश में कहा, पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी रातों […]

दुबई : लाहौर में इंडिपेडेंस कप में विश्व एकादश टीम की सफल मेजबानी से संतुष्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी किसी चमत्कारिक तरीके से नहीं हो सकती.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने एक वीडियो संदेश में कहा, पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी रातों रात नहीं होने वाली, इसमें समय लगेगा. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल उस दिशा में पहला कदम था और विश्व एकादश का दौरा दूसरा. उन्होंने कहा, हमने यह दिखा दिया कि यहां एक शहर में टी-20 प्रारुप के मैच का आयोजन किया जा सकता है. अब अगला कदम लेना होगा, जिसमें एक से ज्यादा शहरों में टूर्नामेंट कराना शामिल है.

अगला कदम यह भी हो सकता है कि आईसीसी का कोई पूर्ण सदस्य देश पाकिस्तान का दौरा करे. उन्होंने कहा कि विश्व एकादश के दौरे से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों का भी पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर भरोसा बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें