21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में उड़ा कोहली-धौनी का मजाक, बैनर पर लिखा था, कोहली की अम्मा ने…

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट रिश्ता लंबे समय से बहाल नहीं हो पाया है. सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति के कारण क्रिकेट रिश्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि सीमा पर आतंकवादी गतिविधि और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकता […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट रिश्ता लंबे समय से बहाल नहीं हो पाया है. सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति के कारण क्रिकेट रिश्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि सीमा पर आतंकवादी गतिविधि और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकता है.

हालांकि पाकिस्‍तान में 8 सालों के बाद एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट लौट कर आया है. पाकिस्‍तान की टीम और विश्व एकादश की टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली गयी, जिसमें पाकिस्‍तान की जबरदस्‍त जीत हुई. पाक टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. गौरतलब हो कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था तब से वहां अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट बाधित हो गया था.

https://twitter.com/banana_leaks/status/908021629938266112

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व एकादश की टीम में भारतीय खिलाडियों ने हिस्‍सा नहीं लिया. इसका मलाल पा‍क दर्शकों को रहा. गद्दाफी स्टेडियम में तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. मैच के दौरान स्टेडियम में पाक दर्शकों ने अपने गुस्‍से का इजहार किया और विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को ट्रोल किया. पाक स्‍टेडियम में कोहली और धौनी के नाम का बैनर लहराया. जिसमें लिखा था, ‘विराट कोहली को अम्मी से इजाजत नहीं मिली’.

एक शख्स ने स्टेडियम में पाक दर्शक के हाथ पर लहराता बैनर की तसवीर सोशल मीडिया पर शेसर किया. हालांकि तसवीर से साफ नहीं किया जा सकता है कि यह गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्‍तान और विश्व एकादश की टीम के बीच भिड़ंत के दौरान की ही है. लेकिन पोस्टर में जो लिखा था उससे साफ होता है कि भारतीय खिलाडियों का पाकिस्‍तान में न जाना उन्‍हें काफी परेशान कर दिया है.

मालूम हो कि पाकिस्‍तान में भारतीय खिलाडियों के फैन्‍स भरे पड़े हैं. पिछले दिनों विराट कोहली के एक समर्थक ने पाकिस्‍तानी महिला को करारा जवाब दिया था, महिला ने कोहली की तसवीर देखकर सोशल मीडिया पर सवाल किया था कि यह शख्‍स कौन है. इसपर पाक फैन्‍स ने ही महिला को जवाब दिया और कोहली के सम्मान में कई शब्द लिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें