18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: जानें कैसे प्रैक्टिस करते हैं लोकेश राहुल और बल्ले से जड़ते हैं छक्के-चौके

नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लोकेश राहुल अपने अर्धशतकीय पारी को शतक में नहीं बदल सके लेकिन, इसके बावजूद वह चर्चे में हैं. दरअसल, लगातार छह लगातार टेस्ट पारियों में अर्धशतक जमाकर राहुल ने गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है. 18 टेस्ट मैचों में 44.89 […]

नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लोकेश राहुल अपने अर्धशतकीय पारी को शतक में नहीं बदल सके लेकिन, इसके बावजूद वह चर्चे में हैं. दरअसल, लगातार छह लगातार टेस्ट पारियों में अर्धशतक जमाकर राहुल ने गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है.

18 टेस्ट मैचों में 44.89 की औसत से 1257 रन बना चुके राहुल की सफलता का राज क्या है यह सभी जानना चाहते हैं. यहां हम आपके सामने यह राज खोल रहे हैं , जो खुद राहुल ने बताया है. उन्होंने बताया है कि वह मैच से पहले एक स्टंप के साथ नेट पर प्रैक्टिस करते हैं.

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में लोकेश राहुल को बैट नहीं, एक स्टंप के साथ प्रैक्टिस करते दिखाया गया है. भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ ने राहुल के इस तरकीब की काफी तारीफ की है. बांगड़ का कहना है कि राहुल को स्टंप के साथ बैटिंग प्रैक्टिस करना पसंद है. बेहतर फुटवर्क हासिल करने के लिए वह नेट पर पसीना बहाने से पीछे नहीं हटते हैं.

राहुल ने खुद माना है कि उन्होंने स्टंप से बैटिंग प्रैक्टिस करना शुरू किया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने एबी डिविलियर्स को ऐसा करते देखा था. तब मैंने उनसे इसके लाभ के बारे में जाना. इससे मुझे गेंद को करीब से देखने का मौका मिल जाता है, यही नहीं इससे बल्ले पर गेंद को लेने काफी आसानी होती है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel