19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिताली राज को इनाम में मिलेगी चमचमाती BMW कार

नयी दिल्ली : विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. टीम की खिलाडियों पर इनाम का बौछार किया जा रहा है. वहीं दूसरी बार विश्वकप फाइनल में पहुंचने वाली महिला टीम को सम्‍मान देने के लिए बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की […]

नयी दिल्ली : विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. टीम की खिलाडियों पर इनाम का बौछार किया जा रहा है. वहीं दूसरी बार विश्वकप फाइनल में पहुंचने वाली महिला टीम को सम्‍मान देने के लिए बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है.

टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में यहां पहुंचेगी. सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है. यह खिलाडियों की उपलब्धता देखकर तय किया जायेगा. इस मौके पर सभी खिलाडियों को 50 . 50 लाख रुपये का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25.25 लाख रुपये के चेक दिये जायेंगे.

आइसीसी महिला विश्व कप टीम की कप्तान बनीं मिताली राज

दूसरी ओर कप्‍तान मिताली राज को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए तेलंगाना बैडमिंटन असोसिएशन की ओर से एक स्‍पेशल इनाम दिया जा रहा है. इनाम की घोषणा असोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वर नाथ ने कर दिया है. उन्‍होंने बताया कि मिताली को एक चमचमाती ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार दी जाएगी. इससे पहले चामुंडेश्वर नाथ ने साल 2007 में मिताली को शेर्वोले कार गिफ्ट की थी. ये कार मिताली को सचिन के हाथों सौंपी गई.

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी मिताली सेना

खिलाडियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किये जा रहे हैं.बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया , ‘ ‘ वे फाइनल हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया. बीसीसीआई टीम के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी. प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किये जा रहे हैं. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘ बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिये. इसके लिये महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है. फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है. ‘ ‘

मिताली राज ध्यान दें, जीत की भूख खत्म नहीं होनी चाहिए…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel