17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड महिला विश्व कप के फाइनल में, खिताबी चौके पर होगी नजर

ब्रिस्टल : अनुभवी बल्लेबाज सराह टेलर के नाबाद अर्धशतक की मदद से इंगलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दर्ज करके आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिगुएन डु प्रीज (नाबाद […]

ब्रिस्टल : अनुभवी बल्लेबाज सराह टेलर के नाबाद अर्धशतक की मदद से इंगलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दर्ज करके आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिगुएन डु प्रीज (नाबाद 76) और सलामी बल्लेबाज लौरा वालवार्ट (66) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट पर 218 रन बनाये. इंगलैंड के लिए लक्ष्य तक पहुंचना हालांकि आसान नहीं रहा और आखिर में उसने 49.4 ओवर में 221 रन बना कर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होनेवाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इंगलैंड की तरफ से टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाये. उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 30 और फ्रान विल्सन ने भी 30 रन बनाये लेकिन आखिर में जेनी गुन की नाबाद 27 रन की शतकीय पारी से इंगलैंड तनावपूर्ण परिस्थितियों में जीत दर्ज करने में सफल रहा.

कोच की दौड़ में पिछड़ने के बाद सहवाग ने चुप्पी साधी…

मेजबान टीम को आखिरी चार ओवरों में 20 रन की दरकार थी. ऐसे में गुन ने शबनम इस्माइल पर दो चौके जड़ कर दर्शकों को रोमांचित किया. टेलर को उनकी शानदार विकेटकीपिंग और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
* तीन बार विश्व कप क्रिकेट खिताब जीत चुका है इंगलैंड
* इंगलैंड महिला टीम इसके पहले 1973, 1993 और 2009 में खिताब जीत चुकी है.
* सातवीं बार फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया से पीछे – इंगलैंड महिला टीम सातवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे अधिक 8 बार पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें