21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्री नये मुख्य कोच, जहीर गेंदबाजी कोच व द्रविड़ विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार

नयी दिल्ली : बीसीसीआइ ने रवि शास्त्री को मंगलवारको भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया, जबकि पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को दो साल के लिए नया गेंदबाजी कोच बनाया. वहीं, राहुल द्रविड को विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. बीसीसीआइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआइ ने रवि शास्त्री को मंगलवारको भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया, जबकि पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को दो साल के लिए नया गेंदबाजी कोच बनाया. वहीं, राहुल द्रविड को विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है.

बीसीसीआइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, ‘क्रिकेट सलाहकर समिति की सिफारिश पर हमने रवि शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है, जबकि जहीर खान को दो साल के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है.’ इसी तरह राहुल द्रविड को विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. शास्त्री तीसरी बार अधिकारी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुडे हैं. इससे पहले वह 2007 में बांग्लादेश दौरे के दौरान क्रिकेट मैनेजर थे और इसके बाद अगस्त 2014 से जून 2016 तक उन्हें टीम निदेशक बनाया गया जिस दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती और 2015 विश्व कप तथा 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनायी.

पता चला है कि कोच की दावेदारी में मुख्य टक्कर शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के बीच थी, लेकिन शास्त्री के पूर्व कार्यकाल को लेकर कप्तान विराट कोहली की सिफारिश के कारण मामला इस पूर्व भारतीय कप्तान के पक्ष में गया. भारत की ओर से अंतिम बार 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले जहीर को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वहीं भारतीयकी बल्लेबाजी के दीवार के नाम से प्रसिद्ध रहे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ काे विशिष्ट विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. द्रविड़ इस समय भारत की जूनियर टीम के कोच के पद पर भी आसीन हैं.

अनिल कुंबले के पद छोड़ने के बाद इस पद के लिए पांच उम्मीद्वारों का साक्षात्कार करने के बाद सीएसी ने फैसला टाल दिया था. रवि शास्त्री इस पद की दौड़ में सबसे आगे थे. शास्त्री की पहली चुनौती श्रीलंका दौरा होगा, जो 26 जुलाई से शुरू होगा. उन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स में 2019 में होनेवाले विश्व कप तक के लिए नियुक्त किया गया है. सीएसी ने नौ जुलाई को शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत का साक्षात्कार लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें