9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 के हुए गावस्‍कर, जब 102 बुखार में जड़ा था शतक, जानें उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया में लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्‍कर आज अपना 68वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनके जन्‍मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उन्‍हें बधाई संदेश दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें अपने अनोखे अंदाज […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया में लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्‍कर आज अपना 68वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनके जन्‍मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उन्‍हें बधाई संदेश दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

वीरु ने तसवीरों के साथ ट्वीट किया और लिखा, बिना हेलमेट के सुनील गावस्‍कर ने जो किया, वो आज तमाम इक्‍यूपमेंट के साथ करना मुश्किल है. अगर क्रिकेट फिल्‍म होती तो , सुनील गावस्‍कर शोले होते. अपने एक और ट्वीट में वीरु ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी और लिखा, जन्‍मदिन की शुभकामनाएं सुनील गावस्‍कर सर, जो हमेशा सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज रहेंगे.

सुनील गावस्‍कर भारत के ऐसे महान खिलाड़ी रहे हैं जिसने अपने क्रिकेट कैरियर में कभी भी हेलमेट का प्रयोग नहीं किया. जबकि उनके समय में वेस्‍टइंडीज समेत दुनिया के कई घातक गेंदबाज हुआ करते थे. इसी प्रकार उनके क्रिकेट कैरियर में कई खास बातें जिसे जानकर लोग रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकते हैं. आइये जानें उनके बारे में.
1. जब 102 बुखार में गावस्कर ने जड़ा था शतक
गावस्‍कर ने एकदिवसीय मैच में मात्र एक सेंचुरी लगायी है. उन्‍होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिस मैच में गावस्कर ने शतक जड़ा था, वह काफी खास हो गया था. इस मैच में सुनील गावस्कर को 102 डिग्री बुखार था, बावजूद इसके उन्होंने अपने बल्ले से शतक जड़ दिया था.
2. क्रिकेट जगत में सुनील मनोहर गावस्कर का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है. वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाजों में शुमार हैं. सुनील गावस्कर ने ब्रेडमैन का सर्वाधिक 29 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था.
3. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 34 शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर ने जब रिटायरमेंट की घोषणा की थी, तो उस वक्त ऐसा कोई बल्लेबाज दूर-दूर तक नजर नहीं आता था, जो उनके रिकॉर्ड को तोड़ सके. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड टूटा और गर्व की बात यह है कि रिकॉर्ड तोड़नेवाला और कोई नहीं बल्कि एक भारतीय क्रिकेटर है, जो खुद उनका फैन था. जी हां हम बात कर रहे हैं, सचिन तेंदुलकर की. सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2005 में सुनील गावस्कर का सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
4. गावस्कर एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें फॉस्ट बॉलिंग को खेलने में महारत हासिल थी. वेस्टइंडीज के जिन बॉलर्स के आगे लोग हेलमेट पहनकर भी खेलने से घबराते थे, उन्हें सुनील गावस्कर ने बिना हेलमेट के खेलकर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया था. सुनील गावस्कर की फास्ट बॉलर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी देखकर लोग अचंभित थे. एक सामान्य कद का दुबला-पतला लड़का जब वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज देता था, तो लोग उस बल्लेबाज को नोटिस करने लगा और समय के साथ वह बल्लेबाज क्रिकेट का लिजेंड बन गया.
5. सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. उन्होंने 1987 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई रिकॉर्ड बनाये. इस महान बल्लेबाज के क्रिकेट कैरियर का एक रिकॉर्ड यह भी है कि इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तो 34 शतक जड़े, लेकिन एकदिवसीय मैच में इन्होंने मात्र एक सेंचुरी न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.
6. गावस्‍कर पर लगा था गंभीर आरोप : 1987 के वर्ल्डकप में मैच को 60 ओवर से घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी अंतर से जीत दर्ज करनी थी. यह मैच नागपुर में खेला जा रहा था. इस मैच के पहले जो मैच भारत ने जिंम्बाबे के खिलाफ खेला था, उसमें भारत को जीत तो मिली थी, लेकिन सुनील गावस्कर पर यह इल्जाम लग गया था कि उन्होंने टीम के रन रेट को गिरा दिया है. गावस्कर ने उस मैच में 114 बॉल में 50 रन बनाये थे.
7. वेस्टइंडीज के तेज आक्रमण को अपने बेहतरीन डिफेंस से प्रभावहीन करने के लिए मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर की एक कमजोरी थी और वह थे पारले जी ग्लूकोज बिस्कुट.
8. तेज गेंदबाजों के बीच गावस्‍कर का काफी था सम्‍मान
किसी चैरिटी टूर्नामेंट के दौरान सभी तेज गेंदबाज रवि शास्त्री के घर आये थे और बीयर पी रहे थे. सनी ( गावस्कर ) कुर्ता पायजामा पहनकर आया और जैसे ही वह आया तो सभी तेज गेंदबाज खड़े हो गए और कहा कि हैलो मास्टर, आप कैसे हो.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनमें माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल और एंडी राबर्ट्स शामिल थे. वे सभी गावस्कर का इतना सम्मान करते थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें