नयी दिल्ली : अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद से टीम इंडिया अभी बिना किसी कोच के वेस्टइंडीज दौरे पर श्रृंखला खेल रही है. हालांकि मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेजी से जारी है. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की टीम मुख्य कोच का चुनाव सोमवार को करेंगे. आज आधी रात तक कोच पद के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इधर मीडिया में खबर आ रही है कि इस बार बीसीसीआइ बिना साक्षात्कार लिये कोच का चुनाव करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई साक्षात्कार प्रक्रिया को ही समाप्त करने पर विचार कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली बार साक्षात्कार को लेकर ही सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच विवाद बढ़ गया था. शास्त्री ने सौरव गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.