14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#WomensWorldCup : भारत-वेस्‍टइंडीज मुकाबला आज, विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी मिताली सेना

* मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. एजेंसियां : इंग्लैंड को पस्त करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम आज यहां आइसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इसी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी. भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद […]

* मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.


एजेंसियां : इंग्लैंड को पस्त करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम आज यहां आइसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इसी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी. भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी क्योंकि उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से मात दी.

वहीं वेस्टइंडीज को अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया और खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले तो बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तीन विकेटपर 281 रन का स्कोर खड़ा किया, फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 47.3 ओवर में 246 रन पर समेट दिया. इसमें टीम की क्षेत्ररक्षकों ने अच्छा योगदान करते हुए चार खिलाड़ियों को रन आउट किया.

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86), मिताली राज (71) और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 24) सभी ने बल्ले से धमाल किया. गेंदबाजी में आफ ब्रेक गेंदबाज दीप्ति शर्मा (47 रन देकर तीन विकेट), मध्यम गति की शिखा पांडे (35 रन देकर दो विकेट) और लेग स्पिनर पूनम यादव (51 रन देकर एक विकेट) ने इंग्लैंड को समेटने में अपनी भूमिकायें अदा कीं.

आईसीसी टी20 रैंकिंग : बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे, कोहली टॉप पर बरकरार

भारतीय टीम से खतरनाक कैरेबियाई खिलाड़ियों के खिलाफ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये बेताब हैं. भारतीय कप्तान मिताली का पहला लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना होगा, वह लगातार रिकार्ड सात अर्धशतकीय पारी खेल चुकी हैं और इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी. स्मृति ने चोट के बाद शानदार वापसी की है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महज 72 गेंद में 90 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और दो छक्के जड़े थे.

कुंबले-कोहली मतभेद को मैच्योरिटी के साथ सुलझाया जाना चाहिए था: गांगुली

वनडे इतिहास में सर्वाधिक विकेट झटकने वाली गेंदबाज झूलन गोस्वामी को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगी. जहां तक टीम की हालिया फार्म का संबंध है तो भारत ने अपने पिछली चार वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है. पहले तो टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को उनके ही घरेलू मैदान पर वाइटवाश किया. फिर विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल्स और चतुष्कोणीय सिरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया. हाल के मुकाबलों के नतीजों को देखते हुए भारत निश्चित रुप से वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रबल दावेदार के रुप में शुरुआत करेगा. दिन के अन्य मैचों में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया की भिड़ंत श्रीलंका से होगी.

कोहली को सबक सिखाने के लिए…..’इंजीनियर ‘ ने कोच पद के लिये आवेदन भरा

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत :

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, नुजहत परवीन.

वेस्टइंडीज :

स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, रेनीस बोयसे, शर्मिला कोनेल, शानेल डाले, डियांड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, कियाना जोसफ, किशोना नाइट, हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, चेडीन नेशन, अकीरा पीटर्स, शकीरा सेलमान, फेलिसिया वाल्टर्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें