नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा नौ जुलाई तक बढ़ा दी है जिससे कि विवादास्पद हालात में अनिल कुंबले के जाने के बाद चुनने के लिए अधिक दावेदार मौजूद हों.बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन जमा कराने की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है और उन्हें उम्मीदवारों की अंतिम सूची में जगह मिलेगी.
आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख नौ जुलाई 2017 होगी. ‘ ‘ विज्ञप्ति में कहा गया है कि आवेदनकर्ता को अगले हफ्ते निजी तौर पर या वीडियो कांफ्रेंस के जरिये साक्षात्कार के लिए मौजूद रहना होगा जिसका मतलब है कि कोच की नियुक्ति श्रीलंका दौरे से पहले की जायेगी जो जुलाई के अंतिम हफ्ते में शुरू होगा.