चैंपियंस ट्रॉफी में भारत- पाकिस्तान के बीच हुए खिताबी जंग में पाकिस्तान ने भारत को पटखनी दे दी. पाक की जीत पर भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई दी. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा -शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को बधाई. उनकी इस जीत से पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा होगा. लेकिन इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में सहवाग को ट्रोल किया जा रहा है.
चूंकि मैच से पहले सहवाग ने इसे बाप-बेटे की जंग बता दिया था, अत: लोग उनसे यह जवाब मांग रहे हैं कि वे बतायें कि बाप कौन है. कश्मीर के एक व्यक्ति फैसल ने तो उन्हें एकाउंट डिलीट करने तक की सलाह दे दी है.
https://twitter.com/_Faysal/status/876470023329546240
https://twitter.com/Saba_Sayss/status/876470037741264898
Pata chala BAAP kon hai???? 😂
— Sabeen Umrani (@SabeenUmrani) June 18, 2017
क्रिकेट गया भाड़ में!
भारत ने पकिस्तान को कुत्तों की तरह हराया!हॉकी में 7-1!😂😂
टीवी तो अभी भी पाकिस्तान में ही फिकेंगे 😂😂
— Mohit Dhawan 🇮🇳 (@mohitdhawan_mr) June 18, 2017