लंदन : भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिये कुछ नहीं था लिहाजा वे खुलकर खेले.
सरफराज ने कहा , ‘ ‘भारत से पहला मैच हारने के बाद मैने अपनी टीम से कहा कि टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है. हम उस हार से उबरकर अच्छा खेले और खिताब जीता. ‘ ‘ उन्होंने कहा , ‘ ‘ इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन अली , शादाब , जुनैद और हफीज को जाता है.यह युवा टीम है और सभी बहुत अच्छा खेले. यह खिताब हमारा मनोबल बढ़ायेगा. हम ऐसे खेले मानो खोने के लिये कुछ नहीं है और अब हम चैम्पियन हैं. ‘ ‘

