नयी दिल्ली : टीम इंडिया के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर राशिद लतीफ को जमकर लताड़ लगायी है. तिवारी ने लतीफ को चेतावनी भी दी है. भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि राशिद लतीफ सुधर जाओ नहीं तो मुझसे बुरा नहीं होगा.
दरअसल राशिद लतीफ ने वीरेंद्र सहवाग को लेकर सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो अपलोड किया था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. राशिद ने वीरु को गंदी गालियां दी थी. मनोज तिवारी ने इसी का बदला लेते हुए राशिद लतीफ को खरी-खोटी सुनाई. तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो वीडियो मैसेज जारी किया.
उन्होंने पहले वीडिया में कहा, ये वीडियो मैंने मजबूरन ही रिकॉर्ड किये हैं. हालांकि मैं वीडिया मैसेज बहुत कम ही करता हूं. लेकिन ये करने के लिए मुझे मजबूर होना पड़ा. क्योंकि मैंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा. वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ की है. राशिद लतीफ का नाम आपलोगों ने सुना होगा, जो लोग क्रिकेट को फॉलो करते होंगे.
हालांकि उनका नाम याद रखने वाला नहीं है. जो लोग उनके बारे में नहीं जानते उन्हें बता देना चाहता हूं कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर रह चुके हैं. उन्होंने एक वीडियो मैसेज अपलोड किया है. जहां पर उसने बहुत ही गंदे शब्दों का प्रयोग करते हुए हमारे महान खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बारे में अभद्र टिप्पणी की है, उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है. मैं सोच में पड़ गया कि आखिर इसने वीरेंद्र सहवाग को ही क्यों चुना, इस बारे में काफी देर सोचने के बाद मुझे समझ में आया कि राशिद ने 60 सेकेंड की प्रसिद्धि के लिए ऐसा किया.
तिवारी ने कहा, राशिद जी जाकर अपना रिकॉर्ड चेक करें. हालांकि वो रिकॉर्ड इंग्लिश में और इंग्लिश आपको समझ में नहीं आयेगी.
अपने किसी मित्र को कहें कि वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड निकालकर अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद कर आपको बताएं तब समझ में आयेगी आपने क्या किया. तिवारी ने गुस्से के साथ कहा कि आपने ऐसी वीडिया मैसेज करने की बड़ी भूल की है. सुधर जाएं नहीं तो हमभी आपकी तरह भाषा कर प्रयोग करना जानते हैं. जब हम बोलेंते को आपके कान से खून निकल आयेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा, आपके वीडियो मैसेज को देखने के बाद इंडिया के लोग आपको चप्पलों से धुलाई करेंगे. आपके जो दो-चार समर्थक इंडिया में होंगे वो भी आपकी धुलाई करेंगे. बेशर्म इंसान. तिवारी ने राशिद लतीफ को चेतावनी दी की आगे से ऐसे वीडियो न बनाया करें, नहीं तो उनसे बुरा कोई और नहीं होगा.