नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में कल के मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की अहम भूमिका रही. लकिन इन दोनों से कहीं अधिक गेंदबाजों की जीत में भूमिका रही.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कल दक्षिण अफ्रीकी टीम को 44 और तीन गेंद पर 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. जबकि अश्विन,जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिये. बुमराह को मैन ऑफ दी मैच दिया गया.

