नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में कल के मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की अहम भूमिका रही. लकिन इन दोनों से कहीं अधिक गेंदबाजों की जीत में भूमिका रही.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कल दक्षिण अफ्रीकी टीम को 44 और तीन गेंद पर 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. जबकि अश्विन,जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिये. बुमराह को मैन ऑफ दी मैच दिया गया.
कल के मैच में जीत के लिए एक ओर शख्स की भूमिका खास रही. जी हां वो शख्स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं. धौनी भले ही कल बल्लेबाजी में नहीं उतरे थे, लेकिन मैदान पर उन्होंने जो कमाल दिखाया उसे भुलाया नहीं जा सकता. धौनी ने विकेट के पीछे कल 4-4 शिकार किये. उन्होंने दो-दो कैच पकड़े और दो रन आउट किये. इसके अलावा उन्होंने कप्तान विराट कोहली की भी मदद की और मैच का नजारा ही पलटकर रख दिया.
मैच के 43वें ओवर का वाक्या है, जब कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी के लिए बुमराह को लगा रहे थे. लेकिन तभी धौनी ने उन्हें बुमराह की जगह भुवी को गेंद सौंपने की सलाह दी. कोहली ने भी धौनी की सलाह मानते हुए भुवी को गेंद सौंप दी. इसका कमाल ऐसा हुआ कि भुवनेश्वर कुमार ने उसी ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगातार दो गेंद पर दो झटका देकर कमर तोड़ दी.
जीत के बाद कप्तान विराट कोहली भी धौनी की तारीफ की और कहा, धौनी से मिलने वाले सलाह हमेशा ही खास होते हैं. ऐसे अनुभवी खिलाड़ी से मिलने वाले सुझाव अनमोल होते हैं.