सोच्चि : विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले में भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद परेशानी में हैं. कल आनंद ने कार्लसन के साथ आठवीं बाजी भी ड्रा खेली. अब चैंपियनशिप में चार बाजियां बची हैं और वह पूरे एक अंक से पीछे हैं.
आठवें मुकाबले में यह स्पष्ट हो गया कि आनंद को बेहतर तैयारी करनी होगी. कार्लसन ने काले मोहरों से काफी तेजी से चालें चली जबकि आनंद ने काफी समय लिया. जब तक उनके सोचने का समय आया तब तक ड्रा लगभग तय हो चुका था.
उसके बाद से कार्लसन हावी हो गए हैं और आनंद की शुरुआती चालों को उन्होंने बेअसर कर दिया है. आनंद कल काले मोहरों से खेलेंगे. विश्व चैंपियनशिप के इस मुकाबले में अगर कोई मोड़ आना है तो अगले दो दिन में ही आयेगा, क्योंकि उसके बाद आनंद की वापसी के रास्ते बंद हो जायेंगे.

