28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के सारंडा में एएसआई ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस

किरीबुरु (शैलेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ की 197 बटालियन के एएसआई उम्मेद सिंह (50 वर्ष) ने आज अहले सुबह एके-47 से गोली मार ली. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. कैंप में गोली चालन की घटना व आवाज के बाद तमाम अधिकारियों व जवानों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी गोली चलने वाले स्थान की ओर भागे, जहां देखा कि एएसआई उम्मेद सिंह खून से लथपथ अचेत पड़े हैं और पास में एके-47 राइफल पड़ी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

किरीबुरु (शैलेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ की 197 बटालियन के एएसआई उम्मेद सिंह (50 वर्ष) ने आज अहले सुबह एके-47 से गोली मार ली. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. कैंप में गोली चालन की घटना व आवाज के बाद तमाम अधिकारियों व जवानों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी गोली चलने वाले स्थान की ओर भागे, जहां देखा कि एएसआई उम्मेद सिंह खून से लथपथ अचेत पड़े हैं और पास में एके-47 राइफल पड़ी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इस घटना की तत्काल जानकारी करमपदा कैंप के पदाधिकारियों द्वारा अपने जिला मुख्यालय (चाईबासा), के कमान्डेंट परम शिवन आदि अधिकारियों को दी गई. इसके बाद कमान्डेंट परम शिवन के नेतृत्व में अन्य सीआरपीएफ के अधिकारी, किरीबुरु के एसडीपीओ डा0 हीरालाल रवि, किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार करमपदा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा गया.

Also Read: झारखंड के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी इस एप से पढ़ेंगे ऑनलाइन, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे लॉन्च

आज अहले सुबह सामान्य रूप से नित्य क्रिया कर तथा स्नान वगैरह करने के बाद अपने बैरक (कमरा) में गये एवं साथी की एके-47 राइफल उठाकर स्वयं को गोली मार ली. इस घटना से सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के तमाम अधिकारियों व जवानों के अलावा कैंप के आसपास गांवों के ग्रामीणों में शोक की लहर है. घटना की सूचना मृतक के परिवार के सदस्यों को दे दी गई है. मृतक उम्मेद सिंह राजस्थान के चुरु जिला अन्तर्गत ग्राम-सुलखनियां, थाना-हमलवार, तहसील-राजगढ़ के रहने वाले थे. वह दिल्ली के ट्रेनिंग सेंटर में लंबे समय से थे, लेकिन दो वर्ष पूर्व दिल्ली से स्थानान्तरित होकर सारंडा आये थे. मृतक का एक बेटा व एक बेटी है एवं दोनों की शादी हो चुकी है. बेटा रेलवे में कार्यरत हैं तथा बेटी की शादी भी अच्छे परिवार में हुई है. मृतक के उपर किसी प्रकार का पारिवारिक बोझ व दबाव नहीं था.

Also Read: कोरोना ने बदला शादी-ब्याह का पैटर्न, घरों के बजाय धार्मिक स्थलों पर गूंज रहीं शहनाइयां

कमांडेंट परमा शिवन ने बताया कि करमपदा कैंप में आज सुबह लगभग छः बजे दुःखद घटना घटी, जिसमें हमारे सहायक उप निरीक्षक उम्मेद सिंह, जो शारीरिक व मानसिक रूप से काफी स्वस्थ, हंसमुख, मिलनसार व्यक्ति थे. हमारे जवानों की होने वाली चिकित्सीय जांच में भी उन्हें बेहतर स्वास्थ को लेकर ग्रेड-ए श्रेणी प्राप्त था. आज सुबह साथी जवान शिव कुमरा के हथियार से अपने कमरे में स्वयं को गोली मार ली. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रात में वह सभी के साथ खाना खाये एवं सोने गये थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें