डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले! UPSC ने जारी किया मेडिकल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट

UPSC CMS रिजल्ट
UPSC CMS Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कंबाइंड मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यूपीएससी ने 705 पोस्ट पर भर्ती निकाली थी. वहीं अब इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UPSC CMS Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कंबाइंड मेडिकल सर्विस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यूपीएससी ने 705 पोस्ट पर भर्ती निकाली थी. वहीं अब इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट
यूपीएससी ने CMS परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. आयोदग ने चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट दो श्रेणी में बांटी है. कैटेगरी I में कैंडिडेट्स को सामान्य ड्यूटी मेडिकल अधिकारी (General Duty Medical Officers) के पदों पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. वहीं कैटेगरी II में कैंडिडेट्स को रेलवे में सहायक डिवीजनल मेडिकल अधिकारी, नई दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II के पदों के लिए नामांकित किया गया है.
UPSC CMS Result 2025 Steps To Download: कैसे चेक करें रिजल्ट?
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in/ पर जाएं.
यहां होमपेज पर What’s New सेक्शन में जाएं.
अब UPSC CMS Result 2025 का लिंक खोजें और इस पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जिसमें नोटिस का पीडीएफ दिया होगा.
इस पर क्लिक करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- UPSC EPFO Result 2025: APFC के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स, देखें रिजल्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










