Garud Puran: हिंदू धर्म में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है. यह रिश्ता त्याग, एक-दूसरे के प्रति समर्पण और प्रेम को दर्शाता है. यह संबंध विश्वास पर टिका होता है. ऐसे में यदि पति अपनी पत्नी को धोखा दे, विश्वास तोड़े या किसी अन्य के साथ संबंध बनाए, तो यह पाप माना जाता है. गरुड़ पुराण में ऐसे कर्मों के लिए अलग-अलग कठोर सज़ाओं का वर्णन किया गया है.
पत्नी को धोखा देने वालों को क्या सजा मिलती है?
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति अपनी पत्नी को धोखा देता है, उसकी आत्मा को क्रमों के हिसाब से मृत्यु के बाद तप्तसूर्मि नरक, अंधतमिस्त्र नरक और व्रजदंश नरक में भेजा जाता है.
- तप्तसूर्मि नरक: इसमें पापी को लाल और अत्यंत गरम लोहे की असंख्य सुइयां चुभोई जाती हैं.
- अंधतमिस्त्र नरक: इस नरक में व्यक्ति को कांटों पर लाखों योजन तक चलाया जाता है.
- व्रजदंश नरक: यहां लोहे के दांत वाले विशाल आकार के जीव व्यक्ति की आत्मा को चबाते हैं.
पत्नी पर अत्याचार करने वाले पति को क्या सजा मिलती है?
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो पति अपनी पत्नी पर अत्याचार करता है या उस पर हाथ उठाता है, उसे रौरव नरक भेजा जाता है. यहाँ ऐसे व्यक्ति को वही सज़ा हजार गुना बढ़ाकर दी जाती है, जो वह अपनी पत्नी को देता था. यह यातना हजारों–लाखों वर्षों तक चल सकती है, जब तक कि उसके सारे पापों का पूरा हिसाब न हो जाए.
यह भी पढ़ें: Garud Puran: गरुड़ पुराण में पत्नी को प्रताड़ित करने वाले को मिलती है ये भयंकर सजा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

