15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth 2025: क्या शादी के बाद पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनना चाहिए? जानें इसका महत्व, बरतें ये सावधानियां

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने रूप को निखारने के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं और नई साड़ियां पहनती हैं. कई नवविवाहित महिलाओं को इस दिन अपने शादी का जोड़ा पहनने की इच्छा होती है.ऐसे में चलिए जानते हैं कि शादी के बाद पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहना चाहिए या नहीं, और यदि हां, तो इसे पहनते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए.

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ भारत का एक खास पर्व है. यह वैवाहिक महिलाओं के लिए बहुत ही खास और महत्वपूर्ण होता है. आमतौर पर शादी होने के बाद महिलाएं यह व्रत करती हैं, लेकिन कई विवाह के योग महिलाएं भी अब इस व्रत को अच्छे वर की कामना के लिए करती हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, नई साड़ी या लहंगा पहन अपने रूप को निखारती हैं. कई महिलाएं शादी के बाद अपने पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनती हैं. चलिए जानते हैं शादी के बाद पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनने का महत्व.

शादी के बाद पहले करवा चौथ पर क्या शादी का जोड़ा पहना चाहिए?

यदि व्रती चाहे तो शादी के बाद पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहन सकती है. कहा जाता है कि शादी के समय महिलाएं जब जोड़ा पहनकर अग्नि के चारों तरफ पति के साथ फेर लेती हैं, तो पवित्र अग्नि के कारण जोड़ा शुद्ध और पवित्र हो जाता है. ऐसे में करवा चौथ के दिन इसे पहनना बेहद शुभ माना जाता है.

करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनने का महत्व क्या है?

मान्यता के अनुसार, जब व्रती करवा चौथ के दिन शादी का जोड़ा पहनती है, तो अग्नि से पवित्र हुआ जोड़ा पूजा के फल को और बढ़ा देता है. इसके अलावा माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है, खुशहाली आती है और संबंध मजबूत होते हैं.

करवा चौथ के दिन शादी का जोड़ा पहनते समय क्या सावधानियां बरतें?

इस पावन दिन शादी का जोड़ा पहनने से पहले देख लें कि आपका जोड़ा कहीं से फटा या गंदा तो नहीं है. यदि जोड़ा कहीं से फटा या गंदा है, तो उसे न पहनें. यह अशुभ माना जाता है और पूजा पर असर पड़ सकता है.

करवा चौथ का व्रत कब रखा जाता है?

पंचांग अनुसार, यह व्रत कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर चंद्रमा को कैसे दें अर्घ्य, जानें सही विधि और मंत्र

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel