36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Vivah Panchami 2022: आज है विवाह पंचमी, बन रहा विशेष संयोग, इस दिन जरूर करें ये उपाय

Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी आज मनाई जा रही है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम और सीता माता का विवाह करवाना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस साल विवाह पंचमी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि क्या है.

Vivah Panchami 2022:   इस साल  विवाह पंचमी  आज यानी 28 नवंबर, सोमवार को मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान राम और सीता माता का विवाह करवाना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस साल विवाह पंचमी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि क्या है.

विवाह पंचमी 2022 की तिथि और शुभ मुहूर्त

विवाह पंचमी तिथि- 28 नवंबर, सोमवार
पंचमी तिथि की शुरुआत- 27 नवंबर को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर
पंचमी तिथि समाप्त- 28 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर
28 नवंबर को उदया तिथि के कारण इसी दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा.
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक

विवाह पंचमी 2022 पूजन विधि

विवाह पंचमी के दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर श्रीराम विवाह का संकल्प लें. स्नान के बाद शुभ मुहूर्त में श्रीराम और माता सीता का विवाह करें. इसके पहले पूजा स्थान पर श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद भगवान राम को पीले वस्त्र और माता सीता को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद बालकांड में विवाह प्रसंग का पाठ करें. साथ ही साथ ओम् जानकीवल्लभाय नमः इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद माता सीता और श्रीराम का गठबंधन करें. फिर उनकी आरती करें. पूजन के बाद गांठ लगे वस्त्र को अपने पास सुरक्षित रख लें.

अच्छे दाम्पत्य जीवन के लिए विवाह पंचमी पर करें ये उपाय (Vivah Panchami ke upay)
कई बार किन्हीं कारणों से वैवाहिक जीवन में तनाव, निराशा और दुख आ जाता है. ऐसी स्थिति में विवाह पंचमी के दिन तुलसीदास कृत रामचरितमानस में वर्णित राम-सीता विवाह प्रसंग का सस्वर पाठ करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विवाहित लोगों को इस दिन राम मंदिर में जाना चाहिए और वहां पर भगवान राम तथा सीता की पूजा करनी चाहिए. उन्हें पुष्प, माला, धूप, दीपक, वस्त्र आदि अर्पित करने चाहिए और रामचरितमानस की आरती करनी चाहिए. इससे भी वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें