Today Horoscope: आज राहु वृषभ राशि में हैं. बुध मिथुन राशि में हैं. सूर्य कर्क राशि में हैं. शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं. वृश्चिक राशि में केतु हैं. धनु राशि में चंद्रमा हैं. मकर राशि में शनि हैं. कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है. गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं. नीचे मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का लींक दिये गये है. राशिफल पढ़कर जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन...
Posted by: Radheshyam Kushwaha