11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 साल बाद मई व जून में शादी का एक भी शुभ मुहूर्त नहीं, जानिए ऐसा क्यों और कब होगा शुभ मुहूर्त

23 सालों के बाद ऐसा हो रहा है कि मई और जून महीने में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है, ऐसे में जानें कब है अगला लग्न.

23 साल बाद ऐसा अद्भुत संयोग बना है कि इस साल मई और जून महीने में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है. हिंदू धर्म में विवाह जैसे शुभ कार्य ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर किए जाते हैं, और इस बार ग्रहों की चाल विवाह के लिए अनुकूल नहीं है. ऐसे में जिन लोगों की शादी तय हो गयी है या इस साल शादी होने वाली है, उन लोगों को जानना चाहिए कि अगले छह माह में शादी के लिए केवल छह दिन ही शुभ मुहूर्त हैं. इन छह दिनों के लिए ही शादी के कार्ड बटेंगे, उसके बाद लंबा इंतजार करना होगा. अगले छह माह में केवल छह दिन ही शहनाई बजेगी.

सुख दांपत्य जीवन के लिए शुक्र ग्रह का उदित रहना जरूरी होता है. यदि शुक्र उदयावस्था में नहीं है यानी शुक्र अस्त है तो उस समय में विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं करते हैं . शुक्र के अस्त रहते आप विवाह करते हैं तो वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं और दोष उत्पन्न हो सकता है. मेष राशि में शुक्र का अस्त 25 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है और 29 जून तक अस्त रहेगा. शुक्र अस्त होने से मई और जून में विवाह नहीं होगा.

क्यों नहीं हैं मुहूर्त?

शुक्र का अस्त: शुक्र ग्रह सुख और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है. 25 अप्रैल को शुक्र ग्रह मेष राशि में अस्त हो गया है और 29 जून तक अस्त रहेगा. शुक्र अस्त के दौरान विवाह जैसे मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं, क्योंकि इससे वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं.

चातुर्मास: 17 जुलाई से चातुर्मास का प्रारंभ हो जायेगा, उस दिन देवशयनी एकादशी है. चातुमांस यानी की आषाढ़, सावन, भाद्रपद और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. चातुमाँस में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है, क्योंकि देवता शयन करते हैं. 12 नवंबर को चातुर्मास का समापन होगा. उस दिन से मांगलिक कार्य शुरू होंगे. इस आधार पर देखा जाए तो शुक्र अस्त होने से 2 माह मई व जून में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है, वहीं चातुर्मास होने से मध्य जुलाई से मध्य नवंबर तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं.

Also Read: Vrat Tyohar 2024 List in May: अक्षय तृतीया से लेकर नारद जयंती समेत मई में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत त्योहार, पढ़ें पूरी लिस्ट

कब होंगे शुभ मुहूर्त?

जुलाई: मई-जून में विवाह मुहूर्त नहीं होने के बाद, अगले शुभ मुहूर्त जुलाई में ही मिलेंगे। 9, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read: देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन, इन 6 राशियों के लिए खुशखबरी!

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel