17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun Transit In Aries 2020 : सूर्य कल करने वाले हैं राशि परिवर्तन, जानें अगले एक महिने तक किस राशि पर कैसा रहेगा इसका प्रभाव

Sun Transit In Aries 2020: कल सोमवार, 13 अप्रैल 2020 को सूर्य मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यह सुर्य की अपनी उच्च राशि है.इस राशि में सूर्य अगले एक माह तक गोचर करते हुए रहेंगे.सूर्य कल 13 अप्रैल शाम 8 बजकर 23 मिनट पर अपनी राशि बदलने वाले हैं. अभी सूर्य मीन राशि में है.जहां से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे.सुर्य का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव करने वाला है. सूर्य के मित्र चन्द्र ,मंगल और गुरु हैं तो शत्रु शनि और शुक्र हैं.वहीं बुध समान देखने वाला ग्रह है. आइए ज्याेतिष विद्वानों की गणना से जानते हैं कल 13 अप्रैल को होने वाले सूर्य के राशि परिवर्तन का असर इस पुरे माह के लिए किन राशि के जातकों पर कैसा पड़ने वाला है.

Sun Transit In Aries 2020: कल सोमवार, 13 अप्रैल 2020 को सूर्य मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यह सुर्य की अपनी उच्च राशि है.इस राशि में सूर्य अगले एक माह तक गोचर करते हुए रहेंगे.सूर्य कल 13 अप्रैल शाम 8 बजकर 23 मिनट पर अपनी राशि बदलने वाले हैं. अभी सूर्य मीन राशि में है.जहां से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे.सुर्य का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव करने वाला है. सूर्य के मित्र चन्द्र ,मंगल और गुरु हैं तो शत्रु शनि और शुक्र हैं.वहीं बुध समान देखने वाला ग्रह है. आइए ज्याेतिष विद्वानों की गणना से जानते हैं कल 13 अप्रैल को होने वाले सूर्य के राशि परिवर्तन का असर इस पुरे माह के लिए किन राशि के जातकों पर कैसा पड़ने वाला है.

Also Read: Easter Sunday 2020 : ईस्टर संडे आज, लॉकडाउन के कारण चर्चों में नहीं जा सकेंगे लोग, घरों में रहकर ही करेंगे प्रभु यीशु का स्मरण

Sun Transit 2020 Effects, Sun Transit in Aries 2020 :

मेष/ Aries – आपकी राशि में सूर्य पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब आपकी राशि के प्रथम भाव में सुर्य का प्रवेश होने जा रहा है. आपको थोडी़ बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पड सकता है लेकिन नौकरी, करियर व व्यवसाय के लिए यह लाभदायक रहने वाला है.

वृष/Taurus – आपकी राशि में सूर्य चौथे भाव के स्वामी हैं और अब 12 वें भाव में मेष में गोचर करने जा रहे हैं.यह आपके लिए मिश्र फलदायी रहेगा.आपके खर्चे बढ़ेंगे.शारीरिक रूप से आप को अस्वस्थता का अनुभव होगा फिर भी आप मानसिकरुप से स्वस्थ रहेंगे.

मिथुन /Gemini – आपकी राशि में सूर्य 11वें भाव में गोचर करने वाले हैं.इससे आपकी आमदानी बढ़ेगी लेकिन अग्नि,जल और अकस्मात से दूर रहें.व्यावसायिक कार्य के प्रति भागदौड़ बढ सकती है.

कर्क/Cancer – आपकी राशि में सूर्य 10 वें भाव में गोचर करने वाले हैं.यह सुर्य की उच्च राशि है. इससे आय में वृद्धि के योग है और व्यावसाय में तरक्की हो सकता है.

सिंह/Leo – आपकी राशि में सूर्य 9 वें भाव में गोचर करने वाले हैं.आज किसी तरह की शल्य चिकित्सा न करवाने एवं तकरार से बचने की जरुरत है.कलह होने से खुद को दूर रखें.

कन्या/Virgo- आपकी राशि में सूर्य 9 वें भाव में गोचर करने वाले हैं. सूर्य आपकी राशि से बारहवें भाव का स्वामी है और निचली कक्षा में जा रहे हैं इसलिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और कोई भी निर्णय सोच-समझकर करें.

तुला/Libra- आपकी राशि में सूर्य 11 वें भाव से 7वें भाव में गोचर करने वाले हैं.आज आपको वाद-विवाद से बचने की सलाह है. व्यापार के लिए यह संयोग लाभदायक है.

वृश्चिक/ Scorpio – आपकी राशि में सूर्य छठे भाव में गोचर करने वाले हैं.आरोग्य की दृष्टि से आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. नौकरी और व्यापार के लिए यह मिला-जुला समय रहेगा.

धनु/Sagittarius – आपकी राशि में सूर्य 5 वें भाव में गोचर करने वाले हैं.यह आपके लिए लाभकारी ही रहने वाला है.भावुक संबंधों के बंधन में बंध सकते हैं.

मकर/Capricorn – आपकी राशि में सूर्य चौथे भाव में गोचर करने वाले हैं.सुर्य अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करेंगे. जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. व्यवसाय में कुछ बदलाव हो सकता है. स्त्रीयों के साथ मनभेद एवं तनाव हो सकती है.

कुंभ/Aquarius – आपकी राशि में सूर्य तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं.आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.नौकरी और व्यापार

के लिए यह लाभदायक योग है.

मीन/Pisces- आपकी राशि में सूर्य दुसरे भाव में गोचर करने वाले हैं.जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीत सकता है.व्यापार के लिए अच्छा योग है. आपको धैर्य के साथ काम लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें