Sawan Somwar 2022: इस साल 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है. यह पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiv Puja) को समर्पित है और इस दौरान विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस महीने जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा व सोमवार व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
-
पहला सावन सोमवार- 18 जुलाई 2022
-
दूसरा सावन सोमवार- 25 जुलाई 2022
-
तीसरा सावन सोमवार- 1 अगस्त 2022
-
चौथा सावन सोमवार- 8 अगस्त 2022
-
पांचवा सावन सोमवार- 12 अगस्त 2022
-
कच्चा दूध – सावन सोमवार की पूजा में शिव को दूध चढ़ाया जाए तो उससे उत्तम स्वास्थ लाभ मिलता है.
-
दही – सावन सोमवार पर शिवलिंग को दही अर्पित करने से स्वभाव में गंभीरता आती है.
-
घी – शिवलिंग पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है.
-
शहद – भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.
-
भांग – भांग भोलेनाथ को अर्पित करने से हमारी बुराइयां दूर होती हैं.
-
शक्कर- शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है.
-
केसर – केशर अर्पित करने से हमें सौम्यता प्राप्त होती है.
-
चंदन – शिवजी को चंदन चढ़ाने से समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है.
-
धतूरा – पुराण के अनुसार शिव ने सागर मंथन से निकले विष को पी लिया था. जिसके बाद धतूरा, भांग, बेल आदि औषधियों से उनकी व्याकुलता दूर की थी.
-
बेलपत्र – बेलपत्र शिव का ही रूप माना गया है, बेलपत्र की तीन पत्तियां भगवान शिव के तीन नेत्रों का प्रतीक हैं.
-
अक्षत – अक्षत के बिना शिव पूजा अधूरी मानी जाती है.
-
भस्म – शरीर पर भस्म रमा कर भगवान शिव खुद को मृत आत्मा से जोड़ते हैं.
-
रुद्राक्ष – शिव जी और रुद्राक्ष एक दूसरे के पर्याय हैं. रुद्राक्ष में शिव का वास होता है.
शमी के पत्ते, इत्र, शक्कर, गंगाजल, गन्ने का रस, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप -
शिव के प्रिय फूल (कनेर, हरसिंगार,धतूर के पुष्प, आक आदि)
सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और फिर हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषे करें. जलाभिषेक के लिए जल में गंगाजल और दूध मिलाएं. साथ ही शहद और शक्कर भी चढ़ाएं. फिर बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं. भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा प्रिय हैं, इसलिए पूजा करते समय इन्हें अर्पित करना ना भूलें. फिर घी का दीपक जलाएं और भगवान भोलेनाथ की अराधना करें. पूजा करते समय ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जाप करते रहें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि www.prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.