12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समुद्र शास्त्र: दांतों पर दांत होना या हाथों की लंबाई से पता चलता है आपका स्वभाव, जानिए ऐसी ही कुछ बातों को जो बताता है मनुष्य के चरित्र की पूरी कहानी.

Samudrik shastra : सामुद्रिक शास्त्र इंसानों के शारीरिक अंगो का विश्लेषण कर उसके व्यक्तित्व की व्याख्या करता है. सामुद्रिक शास्त्र मुख, मुखमण्डल तथा सम्पूर्ण शरीर के अध्ययन की विद्या है जो भारत में वैदिक काल से ही प्रचलित है. गरुड पुराण में सामुद्रिक शास्त्र का वर्णन देखने को मिलता है. आइये आज जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो आप अपने आस -पास के लोगों में देखकर भी अंजान होंगें. जानिए शरीर के बनावट से कैसे पता करें किसी का स्वभाव व चरित्र -

Samudrik shastra : सामुद्रिक शास्त्र इंसानों के शारीरिक अंगो का विश्लेषण कर उसके व्यक्तित्व की व्याख्या करता है. सामुद्रिक शास्त्र मुख, मुखमण्डल तथा सम्पूर्ण शरीर के अध्ययन की विद्या है जो भारत में वैदिक काल से ही प्रचलित है. गरुड पुराण में सामुद्रिक शास्त्र का वर्णन देखने को मिलता है. आइये आज जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो आप अपने आस -पास के लोगों में देखकर भी अंजान होंगें. जानिए शरीर के बनावट से कैसे पता करें किसी का स्वभाव व चरित्र –

1) गाल पर गड्ढे बनना : अगर किसी व्यक्ति के हंसते वक्त उसके गाल पर गड्ढे बनते हों तो वैसे लोग धनी जरुर होते हैं, लेकिन चालाक भी होते हैं.

2) दांतों के बीच में छिद्र : जिस मनुष्य के दांतों के बीच में छिद्र हों ,तो ऐसे लोग वाचाल होते है.यानि काफी अधिक बोलते हैंएवं कुटिल होते हैं.

3) पलकें झपकाना : जो लोग अपनी पलकें आदतन अधिक झपकाते हैं वेसे लोग कम भरोसे लायक होते हैं.

4) मुहं ढकना : अगर कोइ आपस में बात करते समय अपने मुहं को अक्सर ढकने का प्रयास करता हो तो वैसे लोग अधिकतर झूठ बोलने के आदि होते हैं.

5) अंगूठे को दबाकर रखने की आदत : अगर कोइ व्यक्ति अपने अंगूठे को दबाकर रखने के आदि हैं या अपनी मुट्ठी बंद करते समय वो अपना अगूंठा भी बंद करते हों तो माना जाता है कि ऐसे लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है.

6) लम्बे हाथ : जिन लोगों के हाथ लम्बे होते हैं, वे अधिक कर्मठ होते हैं. ऐसे लोग कुछ अलग कार्य करने वाले होते हैं.और मेंहनत के दम पर ये अधिकतर सफल जीवन जीते हैं.

7) नाक के छोटे व लंबे छेद : यदि किसी व्यक्ति के नाक के छेद छोटे हैं, तो उसे समुद्रशास्त्र संकुचित सोच वाला इंसान बताता है. ऐसे लोगों को कोइ पसंद नहीं करता.लेकिन अगर किसी व्यक्ति के नाक के छिद्र लंबे हो तो ऐसे लोग स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं. ऐसे लोगों को तमाम पारिवारिक व सामाजिक सुख मिलता है.

8) हथेली में 6 अंगुलियां : आप अपने बीच ऐसे लोग भी देखते जरुर होंगे जिनके हाथ में 5 नहीं बल्कि 6 अंगुलियां होती हैं. समुद्रशास्त्र के अनुसार ऐसे लोग काफी भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग ईमानदार और मेहनती होते हैं.

9) दांत पर दांत : जिन लोगों के एक दांत के उपर दूसरा दांत होता है वैसे लोग भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोग साहसी व मिलनसार होते हैं .

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel