Navratri Kaudi Upay: आज (मंगलवार) नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हुई है.माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है और बार-बार धन संबंधी कार्य अधूरे रह जाते हैं, तो नवरात्रि के नौ दिनों में कौड़ियों से जुड़े उपाय करना अत्यंत लाभकारी होता है.
नवरात्रि में कौड़ियों से करें ये सरल उपाय
हिंदू धर्म में कौड़ियों का विशेष महत्व है. प्राचीन काल में लोग कौड़ियों का उपयोग धन के समान वस्तुएं खरीदने और बेचने के लिए करते थे. सनातन धर्म में कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि कहा जाता है, नवरात्रि के दौरान यदि कोई व्यक्ति कौड़ियों से उपाय करता है तो उसके जीवन से आर्थिक संकट दूर होते हैं.
उपाय 1:
नवरात्रि के दौरान 5, 7, 9, 11 या 21 कौड़ियों को लें और उन्हें पहले गंगाजल से पवित्र करें. इसके बाद उन पर हल्दी लगाकर उन्हें पूजा स्थल पर रखें. फिर विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा-पाठ करें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्या दूर होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. इस उपाय को केवल नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को करना शुभ माना जाता है.
उपाय 2:
कौड़ियों से जुड़ा एक और उपाय नवरात्रि में बेहद शुभ होता है. इसके लिए पीले रंग की 7, 9 या 11 कौड़ियां लें और उन्हें गंगाजल से पवित्र करें. अगर आपके पास पीली कौड़ियां नहीं हैं तो सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर भी यह उपाय किया जा सकता है. इसके बाद इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर पूजन स्थल पर देवी की प्रतिमा के पास रखें. पूजा-पाठ कर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. पूजा पूरी होने के बाद इन कौड़ियों को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़े: Navratri 2025 Day 2: दुर्गा पूजा के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी के अलावा इन भगवानों की होती है पूजा

