19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri 2025 Bhajan: नवरात्रि के पावन समय में सुनें माता रानी का यह खास भजन, घर में आएगी खुशहाली

Navratri 2025 Bhajan: आज (22 सितंबर 2025) से नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. आज से नौ दिनों तक घरों, पंडालों और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा की जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा को समर्पित भजन सुनना बेहद शुभ माना जाता है. इस आर्टिकल में हमने माता रानी के एक बेहद प्रसिद्ध भजन के लिरिक्स प्रस्तुत किए हैं.

Navratri 2025 Bhajan: इस साल 22 सितंबर 2025 से नवरात्रि की शुरुआत हुई है. नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि के इन नौ पावन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है. नवरात्रि के समय पूजा, भोग अर्पण, हवन और कन्या पूजन का विशेष महत्व है. साथ ही इस दौरान माता रानी को समर्पित भजन सुनाना भी बेहद शुभ माना जाता है.

नवरात्रि भजन लिरिक्स

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये .

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये .
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये .
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये .

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा.
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥

सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी .
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी .
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये .

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये .

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
सारे बोलो, जय माता दी ॥
आते बोलो, जय माता दी ॥
जाते बोलो, जय माता दी ॥
कष्ट निवारे, जय माता दी ॥
पार निकले, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥
भर दे झोली, जय माता दी ॥
वादे के दर्शन, जय माता दी ॥
जय माता दी, जय माता दी ॥

यह भी पढ़े: Shardiya Navratri Day 2 Maa Brahmacharini Live puja vidhi: आज शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र और आरती…

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel