ePaper

Money Astrology: पैसे देने-लेने के ये दिन माने जाते हैं अशुभ, जानें धर्म शास्त्र की मान्यताएं

24 Nov, 2025 11:38 am
विज्ञापन
Money Astrology

उधार देने का सही समय

Money Astrology: हिंदू धर्म शास्त्रों में कुछ दिनों को पैसे देने-लेने के लिए अशुभ माना गया है. मान्यता है कि गलत दिन पर किया गया लेन-देन आर्थिक हानि, कर्ज बढ़ने और बरकत में कमी का कारण बन सकता है. ज्योतिष भी इस बात की पुष्टि करता है कि शुभ समय में किया गया धन-व्यवहार समृद्धि बढ़ाता है.

विज्ञापन

Money Astrology: हिंदू धर्म शास्त्रों में धन को सिर्फ आर्थिक साधन नहीं, बल्कि लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए पैसे से जुड़ी हर क्रिया—चाहे देना हो या लेना—शुभ मुहूर्त और सही दिन में करना बेहद जरूरी माना जाता है. मान्यता है कि गलत दिन पर किया गया लेन-देन न सिर्फ बरकत घटाता है, बल्कि जीवन में कर्ज, आर्थिक परेशानियां और धन अटकने जैसी स्थितियां भी पैदा कर सकता है.

मंगलवार क्यों माना जाता है धन-लेन-देन के लिए अशुभ?

मंगल ग्रह को कर्ज, विवाद और धनहानि का कारक माना गया है. इसलिए मंगलवार को किसी को पैसा उधार देना बरकत में कमी ला सकता है. ज्योतिष में यह दिन ‘धन स्थिरता’ का दिन है, इसलिए पैसा घर से बाहर जाना शुभ नहीं माना जाता.

शुक्रवार को पैसा देना—लक्ष्मी को घर से भेजना?

शुक्रवार पूरी तरह मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन उधार दिया गया पैसा अक्सर लंबे समय तक वापस नहीं आता. धर्म शास्त्रों में इसे घर की लक्ष्मी को बाहर भेजने जैसा बताया गया है. इसलिए शुक्रवार को उधार देने से बचने की सलाह दी जाती है.

अमावस्या, प्रतिपदा और संक्रांति के दिन क्यों मना है लेन-देन?

इन दिनों को ऊर्जात्मक रूप से परिवर्तन का काल माना गया है. मान्यता है कि इन तिथियों पर धन का लेन-देन आर्थिक अस्थिरता, कर्ज बढ़ने और धन रुकावट का कारण बन सकता है. खासतौर पर अमावस्या पर किया गया उधार मन की शांति और धन दोनों को प्रभावित करता है.

कौन से दिन लेन-देन के लिए शुभ हैं?

बुधवार, गुरुवार और रविवार धन से जुड़े कामों के लिए शुभ माने जाते हैं. बुधवार को धन बढ़ता है, गुरुवार को लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और रविवार को दिया गया पैसा जल्दी वापस आने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ें: अन्न का अनादर बिगाड़ देता है घर का भाग्य, जानें कैसे

धर्म शास्त्र क्या कहते हैं?

शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि धन-संपत्ति हमेशा शुभ समय में ही देना चाहिए ताकि आर्थिक स्थिरता बनी रहे. सही दिन पर किया गया लेन-देन घर में समृद्धि और बरकत लाता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, तो इन धार्मिक मान्यताओं का ध्यान जरूर रखें.

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें