ePaper

Margashirsha Purnima 2025: साल की आखिरी पूर्णिमा आज, सिर्फ इस उपाय से इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

4 Dec, 2025 5:05 am
विज्ञापन
Margashirsha Purnima 2025

Margashirsha Purnima 2025

Margashirsha Purnima 2025: हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा का अलग महत्व होता है. इन्हीं खास पूर्णिमा में से एक है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, जिसे आज 4 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान और दान करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा और अगहन पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

विज्ञापन

Margashirsha Purnima 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा का पावन पर्व आज 4 दिसंबर दिन गुरुवार को है. आज पूर्णिमा के साथ भगवान दत्तात्रेय की जयंती भी मनाई जाएगी. हिंदू धर्म ग्रंथों में इन्हें ब्रह्मा, विष्णु और शिव का अवतार माना जाता है. इनकी पूजा करने से त्रिदेवों की पूजा का फल प्राप्त होता है. पूर्णिमा तिथि सुख समृद्धि पाने वाली तिथि है .

स्नान-दान का महत्व

आज के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन मिलता है. इस दिन स्नान और दान का बहुत अधिक महत्व है. अगर आप आज पवित्र नदियों में स्नान नहीं कर पाए तो घर पर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके साथ पीले वस्तुएं जैसे चना, गुड़, केले और पीले वस्त्रों का दान करना फलदायी होता है. आज के दिन भगवन विष्णु की पूजा और कथा उपवास रखकर करनी चाहिए.

आज के दिन चंद्रमा के दोष समाप्त करने के लिए दान करें ये चीजें

मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस बार 4 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस पूर्णिमा को प्रेम से मोक्ष दायिनी पूर्णिमा भी कहा जाता है, क्योंकि यह मोक्ष प्रदान करने वाली होती है. इस दिन शांति और खुशहाली की कामना के लिए कई धार्मिक उपाय किए जाते हैं. जैसे पवित्र नदियों में स्नान करना, दान देना और चंद्र देव की पूजा करना आदि. इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा बहुत ही शुभ मानी जा रही है.

पूर्णिमा पर स्नान-दान का महत्व

आज पूर्णिमा के दिन जरूरतमंदों को भोजन, कंबल, वस्त्र और अनाज दान करने की भी परंपरा है. आज के दिन चंद्रमा से जुड़ा दान भी करना उत्तम रहता है. इसके लिए आप चावल, दूध, चीनी, सफेद कपड़े और चांदी का दान कर सकते हैं. इससे चंद्रमा के दोष भी समाप्त होते हैं और आप मानसिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं.

आज से कई राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे

मेष राशि – मार्गशीर्ष पूर्णिमा से मेष वालों का अच्छा वक्त शुरू हो सकता है. धन लाभ की संभावनाएं बन रही हैं. बिजनेस में तरक्की प्राप्त हो सकती है. ऑफिस में प्रमोशन का योग बन रहा है. सैलरी में इजाफा मिल सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा से ये समय आपके लिए बहुत ही लकी साबित हो सकता है.

कर्क राशि- मार्गशीर्ष पूर्णिमा कर्क राशि वालों के लिए भी लकी साबित हो सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत करना शुभ होगा. परिवार में खुशखबरी का आगमन हो सकता है. मां लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा से छात्रों के लिए यह समय लाभकारी माना जा रहा है. व्यापार भी लाभ का योग है.

तुला राशि – तुला राशि के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा विशेष रूप से शुभ फलदायी मानी जा रही है. अचानक धन लाभ, बिजनेस में बढ़ोतरी और कार्यक्षेत्र में नई शुरुआत के योग बन रहे हैं. अगर कोई सपना या योजना लंबे समय से अधूरी थी तो इस पूर्णिमा से वह पूरी होती दिख रही है. परिवार के साथ समय भी सुखद रहेगा.

Also Read: Aaj Ka Panchang 4 December 2025: आज है मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और दिशाशूल

विज्ञापन
Radheshyam Kushwaha

लेखक के बारे में

By Radheshyam Kushwaha

पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें