Mangla Gauri Vrat: सावन के महीने में हर मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. आज मंगलवार के दिन भगवान शिव की अर्धांगिनी मां पार्वती के लिए मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, आज मंगलवार को श्रावण अधिकमास कृष्ण अष्टमी 03 बजकर 52 मिनट के उपरांत नवमी तिथि हो जाएगी. आइए जानते है पंचांग के जरिए आज की तिथि और शुभ मुहूर्त...
पंचांग 08 अगस्त 2023 दिन मंगलवार
कलियुग– 5124 वर्ष।
विक्रम संवत– 2080 (नल)
विशेष दिन– सर्वार्थ सिद्धि योग। मंगला गौरी व्रत। ज्वालामुखी योग ।
सूर्योदय 05:34 AM.
सूर्यास्त 06:50 PM.
तिथि- श्रावण अधिक कृष्ण अष्टमी 03:52 AM (09 अगस्त)/ नवमी.
नक्षत्र- भरणी 01:32 am (09 अगस्त) / कृतिका.
योग- गंड 04:42 pm / वृद्धि।
करण- बालव 03:57 pm / कौलव।
राशि- चंद्रमा मेष राशि मे । सूर्य कर्क राशि में ।
शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
ऋतु- वर्षा
अयन- दक्षिणायन
मध्यान्ह- 12:12 pm
दिनमान–13 H 15 M 22 S
रात्रिमान– 10 H 45 M 07 S
अभिजित मुहूर्त- 11:45 AM से 12:39 PM
अमृत काल- 08:41 PM से 10:18 PM
सर्वार्थ सिद्धि योग- 01:32 am (09 अगस्त) से 05:35 am (09 अगस्त)।
विजय मुहूर्त- 02:24 pm से 03:17 pm तक।
ब्रह्म मुहूर्त- 04:08 am से 04:51 am तक।
प्रातः संध्या- 04:30 am से 05:34 am तक।
राहु काल - 03:31 pm से 05:10 pm तक।
दिशा शूल– उत्तर दिशा शूल।
अग्नि वास-पृथ्वी पर।
शिव वास- गौरी संग 03:52 am (09 अगस्त) / सभा में।
होमाहुति- गुरु 01:32 am (09 अगस्त) / राहु।
चन्द्र वास- पूर्व में।
राहु काल वास- पश्चिम दिशा।
चौघड़िया
प्रातः 06:00 से 07:30 रोग
प्रात: 07:30 से 09:00 तक उद्वेग
प्रातः 09.00 से 10.30 तक चर
प्रातः 10:30 से 12:00 लाभ
दोपहर: 12:00 से 1:30 तक अमृत
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक काल
शामः 03:00 से 04:30 तक शुभ
शामः 04:30 से 06:00 तक रोग
खरीदारी के लिए शुभ समयः
दोपहर:12:00 से 1:30 तक।
उपाय
सफेद रंग की वस्तुएं यथा तिल, चावल आदि का दान करना चाहिए। इसके अलावा पानी में पांच से सात दाने सफेद तिल के डाल कर उससे स्नान करें।
आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।
राहु काल: अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
।।अथ राशि फलम्।।