8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indresh Upadhyay Marriage: वैदिक मंत्रों के बीच परिणय सूत्र में बंधे इंद्रेश उपाध्याय, जानें कौन हैं कथा वाचक की जीवनसंगिनी

Indresh Upadhyay Marriage: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज ने वैदिक मंत्रों के बीच शिप्रा संग सात फेरे लेकर नया जीवन शुरू किया. जयपुर के ताज आमेर होटल में हुआ यह दिव्य विवाह मिनी वृंदावन की थीम पर सजा था, जहां देशभर से संत, कलाकार और प्रतिष्ठित मेहमान आशीर्वाद देने पहुंचे.

Indresh Upadhyay Marriage: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज आज जीवनसंगिनी शिप्रा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. जयपुर के भव्य ताज आमेर होटल में आयोजित इस विवाह समारोह को मिनी वृंदावन की थीम पर सजाया गया, जहां चारों ओर फूलों की वर्षा, शृंगार और आध्यात्मिक माहौल का अद्भुत संगम देखने को मिला.

शादी के इस शुभ अवसर पर देश भर से संत-महात्मा, कथावाचक, कलाकार और दिग्गज हस्तियां पहुंचीं. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री, लोकप्रिय सिंगर बी प्राक, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित कई बड़े मेहमानों ने इस पावन मिलन का साक्षी बनकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद शाम 6 बजे से आशीर्वाद समारोह और भव्य प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया है.

101 पंडितों ने संपन्न कराई वैदिक रस्में

इस विवाह को पूरी तरह वैदिक परंपराओं के अनुसार संपन्न कराने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 101 पंडितों को आमंत्रित किया गया था. सभी पंडितों ने मिलकर लगभग तीन घंटे तक मुख्य अनुष्ठान, मंत्रोच्चार और परंपरागत वैदिक विधियों का संचालन किया.

विशेष आकर्षण रहा—तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर सजा भव्य विवाह मंडप, जिसे देखने के लिए मेहमानों में खास उत्सुकता रही.

कौन हैं शिप्रा—इंद्रेश उपाध्याय की जीवनसंगिनी?

जानकारी के अनुसार, शिप्रा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और एक सम्मानित एवं धार्मिक परिवार से आती हैं. उनके पिता हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर रह चुके हैं. फिलहाल उनका परिवार अमृतसर में निवास करता है. परिवार की आध्यात्मिक रुचि और संस्कारों को देखते हुए यह रिश्ता तय किया गया, जिसे दोनों परिवारों ने हर्षपूर्वक स्वीकार किया.

2000 मेहमानों के लिए भव्य व्यवस्था

इस भव्य विवाह समारोह में लगभग 2000 मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए. साधु-संतों से लेकर बॉलीवुड कलाकारों और ब्रज भक्तों तक—सभी ने आध्यात्मिक उल्लास से भरी इस शादी को अविस्मरणीय बना दिया.

इस दिव्य समारोह ने परंपरा, आध्यात्मिकता और आधुनिक शृंगार का ऐसा सुंदर संगम प्रस्तुत किया, जिसने इसे वर्ष की सबसे चर्चित शादियों में शामिल कर दिया.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel